- Home
- Entertianment
- South Cinema
- साउथ सुपरस्टार यश अब जापान के थिएटर में मचाएंगे कोहराम ! रॉकी भाई की 'KGF चैप्टर 1' और 2 इस तारीख को हो रही रिलीज़
साउथ सुपरस्टार यश अब जापान के थिएटर में मचाएंगे कोहराम ! रॉकी भाई की 'KGF चैप्टर 1' और 2 इस तारीख को हो रही रिलीज़
- FB
- TW
- Linkdin
पॉप्युलर फ्रेंचाइजी जापान में भी धूम मचाने के लिए तैयार है । भारत में सबसे सफल मूवी में शुमार की जाने वाली KGF Chapter 1 और KGF Chapter 2 इस महीने की 14 तारीख को जापान में रिलीज के लिए तैयार है।
होम्बले फिल्म्स ने यश उर्फ रॉकी भाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है । जिसमें एक्टर जापान में अपनी मूवी रिलीज की जानकारी शेयर करने पर एक्साइटेड हैं।
日本の皆さんこんにちは 🇯🇵
Save the Date, #Japan! July 14th is the day!
We are thrilled to announce that the much-awaited release of #KGFChapter1 & #KGFChapter2 is happening in Japan for the FIRST time ever!
Experience the breathtaking journey of Rocky Bhai as he rises to… pic.twitter.com/Qyq67pyqNT— Hombale Films (@hombalefilms) July 10, 2023
वीडियो में, यश को जापानी ऑडियंस को संबोधित करते हुए देखा जा सकता है। रॉकी भाई ने कहा गया कि उनके देश ( जापान) में केजीएफ चैप्टर 1 और केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज़ का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है।
केजीएफ को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है । केजीएफ चैप्टर 1 2018 और इसका दूसरा पार्ट साल 2022 में रिलीज़ हुआ था। दोनों फिल्मों ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की है।
केजीएफ की रिलीज के बाद यश के लुक को लेकर यूथ क्रेजी हैं। उनकी हेयर स्टाइल और दाढ़ी को लोग कॉपी कर रहे हैं।
केजीएफ की रिलीज के बाद यश एक फैशन आइकॉन के रूप में उभरे हैं । फैंस के बीच उनकी इमेज गरीबों का मसीहा के रूप में बन चुकी है।
जापान में केजीएफ की रिलीज के बीच होम्बले फिल्म्स ने हाल ही में प्रशांत नील के डायरेक्शन में प्रभास स्टारर अपनी अपकमिंग फिल्म 'सलार' के एक रोमांचक टीज़र के साथ दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया है।
होम्बले फिल्म्स के नेक्सट प्रोजेक्ट के लिए फैंस बेसब्री से 28 सितंबर 2023 का इंतज़ार कर रहे हैं। दर्शक 'सालार' की रिलीज देखने के लिए एक्साइटेड हैं । रिपोर्ट के मुताबिक सालार मूवी केजीएफ फ्रेंचाइजी को कनेक्ट करेगी ।