सार
साउथ इंडियन एक्ट्रेस का फुटपाथ पर फैन्स के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल। 'पुष्पा 2' एक्ट्रेस की सादगी और खुशमिजाजी ने जीता सबका दिल। देखें वीडियो!
sreeleela viral dance video. अल्लू अर्जुन स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' में अपने शानदार डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीत चुकी साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्रीलीला का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें फुटपाथ पर अपने फैन्स के साथ मस्ती करते देखा जा सकता है। इस डांस वीडियो में उन्हें डेनिम शॉर्ट और कम्फ़र्टेबल स्ट्रैपी टॉप में देखा जा सकता है।
श्रीलीला ने फुटपाथ पर किया जमकर डांस
एक पैपराजी पेज ने श्रीलीला का वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "श्रीलेला ने अपने किसिक मूड से एक आम दिन को मजेदार लम्हे में बदल दिया।" वीडियो में श्रीलीला मस्ती भरी चाल चलती हुई आती है और वहां मौजूद आम लोगों के साथ डांस करने लगती हैं। लोग भी एक्ट्रेस के रंग में रंग में रंगकर इस लम्हे को एन्जॉय करते हैं।
श्रीलीला की खुशमिजाजी के कायल हुए लोग
श्रीलीला का वीडियो देख लोग उनकी खुशमिजाजी की तारीफ़ करते हुए नहीं थक रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "यार इसको बोले हैं डाउन टू अर्थ होना।" एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "लाइफ हो तो ऐसी।" एक यूजर का कमेंट है, "यह विनम्रता है।" कुछ लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं और कमेंट बॉक्स में पूछ रहे हैं, "ये कौन है?" वहीं कई लोगों ने रेड हार्ट की इमोजी शेयर कर श्रीलीला के प्रति प्यार जता रहे हैं।
कौन हैं श्रीलीला?
23 साल की श्रीलीला भारतीय मूल की अमेरिकी एक्ट्रेस हैं। वे मुख्य रूप से तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम करती हैं। 2017 में उन्होंने तेलुगु फिल्म 'चित्रांगदा' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। जबकि बतौर एडल्ट वे पहली बार कन्नड़ फिल्म 'Kiss' (2019) में नज़र आई थीं। उन्होंने कन्नड़ में 'Bharaate', 'By Two Love' जैसी फिल्मों में काम किया है। तेलुगु में उन्हें 'धमाका', 'स्कंदा', 'भगवंत केसरी', 'गुंटूर कारम' जैसी फिल्मों में काम किया है। पिछली बार वे वर्ल्डवाइड तकरीबन 1750 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाने वाली 'पुष्पा 2' में नज़र आई थीं। इसमें उन्होंने आइटम नंबर 'किसिक' में डांस परफॉर्म किया था।
यह भी पढ़ें : नाइट पार्टी के बाद लड़खड़ाई एक्ट्रेस, बिना सहारे चल भी ना पाई, लोग बोले- टल्ली है