Prabhas Baahubali 3: एसएस राजामौली और साउथ स्टार प्रभास की फिल्म बाहुबली की रिलीज को 10 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर राजामौली ने बाहुबली 3 की घोषणा की है। साथ ही फिल्म की रिलीज भी अनाउंस की है। ये खबर सुनते ही फैन्स खुशी से झूम उठे हैं। 

Prabhas Baahubali 3 Announced: मोस्ट पॉपुलर फिल्ममेकर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म बाहुबली (Baahubali) की रिलीज को 10 साल पूरे हो गए हैं। 2015 में आई प्रभास (Prabhas) और राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) की इस फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। फिल्म ने शानदार कमाई की थी। वहीं, मूवी के 10 साल पूरे पर राजामौली ने बाहुबली 3 की घोषणा की है। उन्होंने बाहुबली: द एपिक (Baahubali The Epic) नाम से नई फिल्म की जानकारी दी है। फिल्म के नाम के साथ मूवी की रिलीज डेट भी रिवील की है। हालांकि, इसमें भी एक बहुत बड़ा ट्विस्ट है। इस आनाउंसमेंट के साथ ही फैन्स का उत्साह दोगुना हो गया है।

कब रिलीज होगी प्रभास की बाहुबली 3

प्रभास की फिल्म बाहुबली के तीसरे पार्ट की घोषणा के साथ ही फैन्स इसके बारे में और जानकारी जानना चाहते हैं। बता दें कि एसएस राजामौली ने ट्विटर के जरिए बाहुबली के तीसरे पार्ट की घोषणा की है। उन्होंने लिखा- बाहुबली...कई सफर की शुरुआत, अनगिनत यादें और ना खत्म होने वाला इंस्पिरेशन। 10 साल हो गए फिल्म को। इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए हम बाहुबली:द एपिक लेकर आ रहे हैं। इसमें फिल्म के दोनों पार्ट एकसाथ देखने मिलेंगे। फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में इसी साल 31 अक्टूबर को रिलीज होगी। पोस्ट के साथ उन्होंने एक शानदार पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें प्रभास के दोनों फिल्मों के अलग-अलग लुक देखने को मिल रहे हैं। एक में वे योद्धा तो दूसरे साधारण व्यक्ति नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाहुबली:द एपिक को तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

Scroll to load tweet…

कब रिलीज हुई थी प्रभास की फिल्म बाहुबली

एसएस राजामौली की प्रभास के साथ वाली फिल्म बाहुबली द बिगलिंग 10 जुलाई 2015 में रिलीज हुई थी। इसकी स्टोरी वी विजेंद्र प्रसाद ने लिखी थी और स्क्रीनप्ले राजामौली ने लिखा था। 180 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 650.12 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिर 2 साल बाद 2017 में इसका दूसरी पार्ट बाहुबली द कन्क्लूजन आया। इस फिल्म ने पहली वाली से भी ज्यादा धमाका किया। 250 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 1810.60 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म में प्रभास के साथ राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, सत्यराज, नासर और सुब्बाराजू लीड रोल में थे। फिल्म को तेलुगु, तमिल, मलयालम के साथ हिंदी में भी रिलीज किया गया था। इसे जापानी, रशियन और चीनी भाषा में भी डब करके रिलीज किया गया था।