सार

सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। 350 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 22 करोड़ की कमाई की। जानिए क्या है इसकी वजह?

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ एक्टर सूर्या ( Suriya) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म कंगुवा (Kanguva) गुरुवार 14 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म जिस धमाके के साथ रिलीज की गई उसका असर पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर नहीं आया। 5 भाषाओं में रिलीज हुई कंगुवा के पहले दिन के कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है, जो उम्मीद से काफी कम है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 22 करोड़ का बिजनेस किया। आपको बता दें कि डायरेक्टर शिवा की फिल्म कंगुवा का बजट 350 करोड़ है। वहीं, ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान था कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 35 से 40 करोड़ का कलेक्शन करेगी।

पीरियड फैंटेसी एक्शन ड्रामा फिल्म है कंगुवा

सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा एक पीरियड फैंटेसी ड्रामा मूवी है। इसमें सूर्या जहां डबल रोल में है, वहीं बॉबी देओल ने खूंखार विलेन का रोल प्ले किया है। फिल्म की रिलीज पर इसे क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले, वहीं कंगुवा की सिनेमैटोग्राफी और वीएफएक्स की भी जमकर तारीफ हुई। हालांकि, पहले दिन फिल्म देखने वाले दर्शकों ने इसकी कहानी और स्टारकास्ट की एक्टिंग दोनों को ही काफी कमजोर बताया। वहीं, अब पहले दिन के कमाई के आंकड़े देखकर कहा जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास दम नहीं पाएगी। सैकनिल्क के आंकड़ों को मानें तो कंगुवा ने इंडिया में 22 करोड़ कमाए हैं। फिल्म ने तमिलनाडु से 13.65 करोड़ कमाए हैं जबकि हिंदी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन लगभग 3.25-3.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। कहा जा रहा है कि फिल्म को वीकेंड का जबरदस्त फायदा मिलेगा क्योंकि इस दौरान कोई भी बिग बजट मूवी रिलीज नहीं हो रही है।

फिल्म कंगुवा के बारे में

डायरेक्टर शिवा की फिल्म कंगुवा में सूर्या-दिशा पाटनी लीड रोल में है। उनके साथ बॉबी देओल विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं। इनके अलावा फिल्म में जगपति बाबू योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंदराज, रवि राघवेंद्र, केएस रवि कुमार, नटराजन सुब्रमण्यम और बीएस अविनाश भी हैं। फिल्म का निर्माण केई ज्ञानवेल राजा, वी वामसी कृष्णा रेड्डी और प्रमोद उप्पलपति ने जॉइंटली स्टूडियो ग्रीन और यूवी क्रिएशन्स के बैनर तले किया है। आपको बता दें कि फिल्म को बनाने में करीब 5 साल लगे। इसकी घोषणा 2019 में कोविड के दौरान हुई थी।

ये भी पढ़ें...

8 साल में बरेली की ये लड़की बन गई TOP हीरोइन, सालाना कमाती इतने करोड़

Big B से अक्षय तक, कितनी है इन STARS की हाइट, TOP 9 में सबसे लंबा कौन?