सार

साउथ इंडियन स्टार जीवा और उनकी पत्नी सुप्रिया की कार का बुधवार शाम तमिलनाडु में एक्सीडेंट हो गया। हादसे में उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन खुशकिस्मती से दोनो बाल-बाल बच गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणवीर सिंह स्टारर '83' में कृष्णमाचारी श्रीकांत उर्फ़ चीका के रोल में नज़र आए साउथ इंडियन स्टार जीवा की कार का एक्सीडेंट हो गया है। यह हादसा बुधवार (11 अगस्त ) शाम उस वक्त हुआ, जब वे पत्नी सुप्रिया के साथ तमिलनाडु में कल्लाकुरिची जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार सड़क पर एक डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें यह बुरी तरह डैमेज हो गई है। खुशकिस्मती से जीवा और सुप्रिया बड़ी अनहोनी का शिकार होने से बच गए। उन्हें मामूली चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त हुई कार की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। घटनास्थल से जीवा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्हें चिल्लाते और गुस्सा करते देखा जा सकता है।

हादसे के बाद किस पर भड़के जीवा?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जीवा उन लोगों पर नाराजगी जता रहे हैं, जो उनकी मदद करने की बजाय जबरदस्ती के कमेंट कर रहे हैं। जीवा दुर्घटनाग्रस्त कार से अपनी पत्नी सुप्रिया को निकलने में मदद कर रहे हैं और उन लोगो पर चिल्ला रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, हादसे के बाद चिन्ना सलेम पुलिस स्टेशन से पुलिस मौक़ा-ए-वारदात पर पहुंच चुकी थी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । पुलिस ने डैमेज्ड कार को अपने कब्जे में ले लिया है और वे उसे पुलिस थाने ले गए हैं।

 

 

कौन हैं जीवा?

40 साल के जीवा तमिल फिल्मों के स्टार हैं। उन्होंने हिंदी, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। वे तमिल में 'गोरिल्ला', 'जिप्सी' , 'Varalaru Mukkiyam', कस्टडी (तेलुगु में भी), तेलुगु में यात्रा 2, मलयालम में 'कीर्ति चक्र' और हिंदी में स्पोर्ट ड्रामा '83' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। 

हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर रिएक्शन के चलते चर्चा में रहे जीवा

हाल ही में जीवा तब खूब चर्चा में रहे थे, जब मलयालम सिनेमा में महिलाओं की हालत को बताने वाली जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आई। जीवा में थेनी में एक इवेंट के दौरान इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, "मैंने इसके बारे में सुना है। यह गलत है। हमारे पास #MeToo पार्ट 1 था और अब #MeToo पार्ट 2 आ गया। अब लोग खुलकर एब्यूजर का नाम ले रहे हैं। यह गलत है। हमें सिनेमा में हेल्दी वातावरण बनाना चाहिए।" जब एक पत्रकार ने उनसे इस मामले पर सवाल करने की कोशिश की तो उन्होंने इस तरह के सवाल पूछने से मना कर उसे चुप करा दिया और कहा कि वे अच्छे इवेंट के लिए आए हैं, इसलिए अच्छी बातें की जाएं।

और पढ़ें…

खतरनाक अवतार में लौटा TMKOC का मासूम 'टप्पू', SAB TV के इस शो में मचा रहा तहलका

कौन है वो सुपर हीरोइन, सेट पर जिसकी हरकतों से रो पड़ते थे डायरेक्टर!