सार

रिपोर्ट्स की मानें तो 60 साल के मोहन को अंतिम समय में काम नहीं मिल रहा था। उनके अचानक निधन से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। मोहन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बुधवार सुबह आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई (Nitin Desai) की लाश उनके एनडी स्टूडियो में पंखे से लटकी मिली तो वहीं अब एक और सेलेब्रिटी की लाश मिलने की खबर मीडिया में आ रही है। बताया जा रहा है कि तमिल फिल्मों में कॉमिक भूमिकाएं निभाने वाले अभिनेता मोहन का निधन हो गया है। वे 60 साल के थे।  बुधवार सुबह उनकी लाश तिरुवंतपुरम के पेरिया राता वीती इलाके में पाई गई। पुलिस ने मार्ग कायम कर मोहन की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए मदुरै के सरकारी अस्पताल भेजा। एक बार जब पोस्टमॉर्टम हो जाएगा, तब उनकी पार्थिव देह को उनके सालेम स्थित उनके नेटिव प्लेस भेज दिया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो मोहन अपने पीछे पांच भाइयों और दो बहनों को छोड़ गए हैं।

मोहन ने कई फिल्मों में निभाई अहम भूमिकाएं

ख़बरों के मुताबिक़, मोहन ने दशकों तक तमिल सिनेमा में कई सक्सेसफुल फ़िल्में दीं। इनमें 'Naan Kadavul' और 'Apoorva Sagodharargal' जैसे टाइटल शामिल हैं। 'Apoorva Sagodharargal' में निभाया गया उनका किरदार सबसे पॉपुलर है। इस फिल्म में उन्होंने अप्पू (कमल हासन) के एक दोस्त की भूमिका निभाई थी। 2009 में रिलीज हुई 'Naan Kadavul' में आर्य और पूजा की भी अहम भूमिका थी। इस फिल्म को चारों ओर से खूब सराहना मिली थी। मोहन के रोल को भी लोगों ने काफी पसंद किया था।

अंतिम वक्त में रोल के लिए संघर्ष कर रहे थे मोहन

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मोहन ने दशकों तक तमिल फिल्मों में कैरेक्टर रोल अदा किए और लोगों ने उनकी भूमिका की सराहना भी की। बावजूद इसके अंतिम दिनों में उन्हें रोल पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था।

बुधवार सुबह ही नितिन देसाई की लाश मिली

बुधवार सुबह हिंदी फिल्मों के दिग्गज आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर नितिन देसाई की लाश उनके स्टूडियों में पंखे से लटकी मिली। पुलिस ने शुरूआती जांच में इसे ख़ुदकुशी बताया है। उनके मुताबिक़, सुसाइड नोट तो नहीं मिला है। लेकिन एक ऑडियो जरूर मिला है, जिसकी जांच अभी फॉरेंसिक टीम कर रही है। बताया जा रहा है कि उन पर 252 करोड़ रुपए से का लोन था, जिसे वे चुका नहीं पा रहे थे।उन्हें दिवालिया घोषित करने की प्रोसेस शुरू कर दी थी। कथिततौर पर पैसों की तंगी के चलते उन्होंने ख़ुदकुशी जैसा कदम उठाया।

और पढ़ें…

उन नितिन देसाई की 10 सुपरहिट फ़िल्में, जो पैसों की तंगी में चल बसे

अगस्त में आ रहीं 10 साउथ इंडियन फ़िल्में, 2 बिगड़ेंगी 'ग़दर 2' का गणित?