तमिल मूवी के सेट पर स्टंट के दौरान एक स्टंट आर्टिस्ट राजू की मौत हो गई। एक्टर विशाल ने इसपर दुख जताते हुए परिवार की जिम्मेदारी संभालने का वादा किया है।
Actor Vishal Confirms Stuntman Raju Death : तमिल एक्टर विशाल ने कंफर्म किया है किआर्या फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टंट आर्टिस्ट की मौत हो गई है। 13 जुलाई को पा रंजीत द्वारा डायरेक्टरत इस फिल्म के सेट पर ये हादसा हुआ है। इसमें एक कार सीक्वेंस का सीन फिल्माया जा रहा था। इस दौरान कार पलटने के दौरान राजू की मौत हो गई।
विशाल के लिए राजू कर चुके कई स्टंट
तमिल एक्टर विशाल ने स्टंट आर्टिस्ट राजू की दुखद मौत की कंफर्मेशन की है। राजू का रविवार सुबह (13 जुलाई) पा रंजीत द्वारा निर्देशित आर्या की फिल्म के सेट पर कार पलटने का स्टंट करते समय निधन हो गया। राजू के साथ कई प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके विशाल ने सोशल मीडिया पर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें 'एक बहादुर इंसान' बताया।
तमिल एक्टर विशाल ने शेयर की जानकारी
X पर उनके निधन पर शोक जताते हुए, विशाल ने लिखा, "यह बात पचाना बहुत मुश्किल है... उन्होंने इतने जोखिम भरे स्टंट किए हैं... कितने बहादुर इंसान थे।" उन्होंने यह भी प्रॉमिस किया, "उनकी फैमिली के भविष्य के लिए ज़रूर मौजूद रहूंगा।"
एक्टर विशाल ने राजू की फैमिली का साथ देने का वादा करते हुए कहा, "मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और इस दुःख की घड़ी में परिवार को शक्ति प्रदान करे। उन्होंने कहा कि सिर्फ़ इस ट्वीट तक ही सीमित नहीं, बल्कि मैं उनके परिवार के भविष्य के लिए भी हमेशा मौजूद रहूंगा, क्योंकि मैं इसी फ़िल्म इंडस्ट्री से हूं..और इतनी सारी फ़िल्मों में उनके कंट्रीब्यूशन के लिए भी। मैं तहे दिल से और अपना फ़र्ज़ समझते हुए उनके प्रति अपना सपोर्ट देता हूं। ईश्वर उनका भला करे।"
देखें विशाल की पोस्ट-
