सार

Shruti Narayanan Casting Couch Video Controversy:तमिल एक्ट्रेस श्रुति नारायणन वायरल वीडियो से परेशान हैं। उन्होंने लोगों से वीडियो शेयर न करने की अपील की है। एक्ट्रेस ने कहा कि यह उनके और उनके करीबियों के लिए मुश्किल समय है।

Shruti Narayanan First Reaction On Leaked Casting Couch Video: तमिल एक्ट्रेस श्रुति नारायणन इन दिनों वायरल कास्टिंग काउच वीडियो की वजह से चर्चा में हैं। अब पहली बार इस मामले में खुद एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है। 24 साल की श्रुति की मानें तो वे और उनके करीबी इस वीडियो की वजह से मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लोगों से इस वीडियो को सर्कुलेट ना करने की गुजारिश की है। उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए लोगों से उनकी सवेदनशीलता और सम्मान को बनाए रखने की अपील की है।

श्रुति नारायणन कास्टिंग काउच वीडियो की वजह से परेशान

श्रुति नारायणन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लंबी सी पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा है, "आप लोगों के लिए मेरे बारे में यह सब फैलाना मजाक और मजेदार कंटेंट है। लेकिन मेरे और मेरे करीबियों के लिए यह बदतर स्थिति हो गई है। खासकर मेरे लिए यह बेहद मुश्किल घड़ी है। और यह ऐसी स्थिति है, जिसका सामना कर पाना मुश्किल हो रहा है। मैं भी एक लड़की हूं और मेरी भी भावनाएं हैं। और मेरे अपनों की भावनाएं भी हैं और आप लोग इसे और भी बद से बदतर बना रहे हैं।"

प्राइवेट ऑडिशन वीडियो वायरल करने वालों पर भड़कीं श्रुति नारायणन

श्रुति नारायणन ने अपनी पोस्ट में आगे लोगों से उनके वीडियो को सर्कुलेट ना करने की गुजारिश की है और इसे वायरल करने वाले लोगों पर भड़ास भी निकाली। वे लिखती हैं, "मेरा विनम्र आग्रह है कि आप सभी लोग किसी चीज को ऐसे जंगल की आग की तरह ना फैलाएं। और अगर फैलाते हैं तो अपनी मां, बहन या गर्लफ्रेंड के वीडियो देखें, क्योंकि वे भी लड़की हैं और उनका शरीर भी मेरे जैसा ही है। इसलिए जाइए और उनके वीडियो को एन्जॉय कीजिए।"

क्या है श्रुति नारायणन के वायरल वीडियो का मामला

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक कास्टिंग काउच वीडियो लीक हुआ था, जो एक प्राइवेट ऑडिशन का हिस्सा था। कथिततौर पर इस वीडियो में जो लड़की नजर आ रही थी, वे श्रुति नारायणन थीं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल आ गया और एक बार फिर कास्टिंग काउच के मुद्दे को हवा मिली। बता दें कि श्रुति नारायणन तमिल टीवी और OTT की एक्ट्रेस हैं। उन्होंने Siragadikka Aasai जैसे टीवी शो और 'सिटाडेल : हनी बनी' जैसी वेब सीरीज में काम किया है।