सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. ये तो सभी जानते हैं कि साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) फिल्मों से संन्यास से ले रहे हैं। बस वे एक आखिरी फिल्म में नजर आएंगे, जिसकी रिलीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच विजय ने अपने चाहने वालों को खुश करने के लिए 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी आखिरी फिल्म का पहले लुक रिवील किया है। अपने लुक के साथ उन्होंने फिल्म का टाइटल भी शेयर किया है। टाइटल जानने के बाद फैन्स खुश से झूम उठे हैं। बता दें कि विजय की आखिरी फिल्म का टाइटल जना नयागन (JanaNayagan) है। हालांकि, फिल्म के पहले पोस्टर के साथ रिलीज डेट रिवील नहीं की गई है। इसलिए ये नहीं कहा जा सकता कि मूवी कब रिलीज होगी। वैसे, सूत्रों की मानें तो फिल्म इसी साल यानी 2025 में रिलीज हो सकती है।
थलापति विजय ने शेयर किया लुक
थलापति विजय ने खुद रविवार को ट्विटर पर अपनी लास्ट अपकमिंग फिल्म के नाम की घोषणा की। इससे पहले फिल्म के प्रोडक्शन हाउस केवीएन प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि टाइटल का खुलासा गणतंत्र दिवस पर किया जाएगा। बता दें कि जन नायगन को साल की मचअवेटेड फिल्मों में से एक माना जा है। रिवील हुए फिल्म के पोस्टर में विजय अपने ढेर सारे फॉलोअर्स के साथ सेल्फी लेते बेहद खुश नजर आ रहे हैं। फोटो में डेनिम शर्ट, डेनिम पैंट और गॉगल लगाए दिख रहे हैं। उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर कोई कैप्शन नहीं लिखा है, बस #JanaNayagan लिखा है। पोस्टर पर एक फैन ने कमेंट कर लिखा- लव यू थलाइवा। एक ने लिखा- परफेक्ट टाइटल अब लीड करने का वक्त आ गया है। एक ने लिखा- वो जना नयागन है। एक बोल- ये टाइटल आपके लिए ही बना है। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।
ये भी पढ़ें...
रग-रग में देशभक्ति भर देगी 8 फिल्में, OTT पर देख मनाएं आजादी का जश्न
थलापति विजय की जना नयागन के बारे में
रिपोर्ट्स की मानें तो थलापति विजय की फिल्म जन नयगन की कहानी में विजय को लोकतंत्र के मशाल वाहक के रूप में दिखाया, जो उनके राजनीतिक प्रयासों को दिखाता है। फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, ममिता बैजू, गौतम वासुदेव मेनन, प्रियामणि और प्रकाश राज लीड रोल में हैं। विजय आखिरी बार 2024 में आई फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम में नजर आए थे। 400 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 456 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म को वेंकट प्रभु ने डायरेक्ट किया था।
ये भी पढ़ें…
गारंटी बिना मेकअप 36+ इन 8 हीरोइनों को नहीं पहचान पाएगा कोई, PHOTOS
अक्षय कुमार की वो फिल्म, जो 1 नाम से 4 बार बनीं, चारों बार किया धमाका