- Home
- Entertainment
- South Cinema
- Thalapathy Vijay का असली नाम क्या, कितनी है साउथ सुपरस्टार की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन?
Thalapathy Vijay का असली नाम क्या, कितनी है साउथ सुपरस्टार की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन?
सुपरस्टार थलापति विजय फिल्म जन नायगन को लेकर चर्चा में है। ये उनके करियर की आखिरी फिल्म और इसके बाद वे राजनीति में चले जाएंगे। बता दें कि उनकी आखिरी फिल्म देखने का फैन्स इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच आपको विजय की लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

थलापति विजय की आखिरी फिल्म का नाम
साउथ एक्टर थलापति विजय की आखिरी फिल्म का नाम जन नायगन है। मूवी 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। डायरेक्टर एच विनोथ की इस फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं। फिल्म का बजट 300 करोड़ है।
क्या है विजय का असली नाम
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में विजय, थलापति विजय के नाम से फेमस हैं। हालांकि, उनके असली नाम के बारे में कम हो लोगों को बता है। बता दें कि उनका रियल नेम जोसफ विजय चंद्रशेशखर है, लेकिन फिल्मों के लिए उन्होंने अपना नाम छोटा किया था।
ये भी पढ़ें... थलापति विजय की आखिरी फिल्म जन गायगन का ट्रेलर इस दिन आएगा, नोट करें डेट+टाइम
कितने पढ़े-लिखे है विजय
विजय की एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बात करें तो उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा शुरू में फातिमा स्कूल, कोडंबक्कम और बाद में बालालोक स्कूल, विरुगंबक्कम से पूर की। उन्होंने लोयोला कॉलेज से विजुअल कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन करने के लिए दाखिला लिया, लेकिन एक्टिंग में करियर बनाने के लिए पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।
क्या है विजय की पहली फिल्म का नाम
विजय ने महज 10 साल की उम्र में 1984 में पीएस वीरप्पा द्वारा निर्मित तमिल फिल्म वेट्री से एक्टिंग सफर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कुदुम्बम (1984), वसंत रागम (1986), सत्तम ओरु विलायट्टू (1987) और इथु एंगल नीति (1988) जैसी फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया। उन्होंने अपने पिता द्वारा निर्देशित नान सिगप्पु मनिथन (1985) में रजनीकांत के साथ काम किया था।
विजय की लीड हीरो वाली पहली फिल्म का नाम
विजय ने 1992 में 18 साल की उम्र में पहली बार नालैया थीरपु में लीड हीरो का रोल प्ले किया था। इसके बाद वे सेंथूरपंडी, रसिगन, देवा और कोयंबटूर मप्पिल्लई जैसी फिल्मों में नजर आए। 1996 में विजय ने विक्रम द्वारा निर्देशित पूवे उनाक्कागा में काम किया। इस मूवी की वजह से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली। 1997 में उन्होंने कालामेलम काथिरुप्पेन और लव टुडे में काम किया। इसके बाद से वे लगातार काम कर रहे हैं।
विजय की फिल्मों के नाम
विजय ने थुल्लाथा मनामुम थुल्लम (1999), शिवकाशी (2005), पोक्किरी (2007), कैथी (2014), पुली (2015), थैरी (2016), मर्सेल (2017), सरकार (2018), बिगील (2019), मास्टर (2021), बीस्ट (2022), वरिसु (2023), लियो (2023), द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (2024) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है।
विजय की पर्सनल लाइफ
विजय की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 25 अगस्त 1999 को संगीता से शादी की। उनके दो बच्चे हैं एक बेटा संजय, जो विजय के साथ फिल्म वेट्टाइकारन में नजर आया था और एक बेटी दिव्या, जो उनके साथ थेरी में दिखाई दी थी।
ये भी पढ़ें... आखिरी फिल्म के लिए थलापति विजय ने कितनी फीस ली, इन 5 स्टार्स को मिली इतनी रकम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।