सार

The Goat Life trailer : साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन-स्टारर सर्वाइवल एडवेंचर मूवी द गोट लाइफ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। ब्लेसी ( Blessy ) के डायरेक्शन में बेहतरीन सीन और पिक्चराइजेशन ने फैंस को सरप्राइज कर दिया है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क । अवार्ड विनर डायरेक्टर ब्लेसी की अवेटेड मूवी द गोट लाइफ का ट्रेलर  ( The Goat Life trailer ) आखिरकार रिलीज़ हो गया है। मूवी में सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने लीड रोल निभाया है। फिल्म के बारे में निर्देशक ब्लेसी ने कहा: "द गोट लाइफ" बेहद यूनिक स्टोरी पर बेस्ड मूवी है। इसमें ज़िंदगी के लिए जद्दोज़हद दिखाई हुई है। उन्होंने बताया कि, जिस उपन्यास से यह फिल्म ली गई है, उसकी टैगलाइन ही है 'जो जिंदगी हमने नहीं जी, वह हमारे लिए सभी मिथक हैं।' ( lives we have not lived are all myths for us ) ।

साउथ सुपरस्टार सुकुमारन ने बताई अपनी जर्नी

पृथ्वीराज सुकुमारन  ( Prithviraj Sukumaran ) ने कहा: "यह एक लंबी जर्नी रही है, इस मूवी की शूटिंग बिल्कुल आसान नहीं है; एक दशक के लंबे इंतजार के बाद, दर्शकों को हमारी कड़ी मेहनत का रिज़ल्ट देखने को मिलेगा।" उन्होंने कहा कि "कोविड के दिनों से लेकर आज तक, द गोट लाइफ एक बेहद अप्रत्याशित और अविस्मरणीय ( unexpected and unforgettable) जर्नी रही है । ब्लेसी सर और एआर रहमान जैसे उस्तादों के साथ काम करना हमारे लिए रिस्पेक्ट की बात है।

पॉप्युलर उपन्यास पर बेस्ड है 'द गोट लाइफ'

'द गोट लाइफ' और भी बहुत कुछ है हमारे लिए यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक ऐसी कहानी है जिसने हमारे दिलों को छू लिया है और यह हमारे करियर के लिए मील का पत्थर साबित होगी । पृथ्वीराज ने कहा कि, फिल्म 'आदुजीविथम' उपन्यास पर बेस्ड है, जो मलयालम साहित्यिक जगत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बुक है। इसका विदेशी भाषाओं सहित 12 भाषाओं में ट्रांसलेशन किया गया है ।

YouTube video player

 

'द गोट लाइफ' की स्टोरी

बेन्यामिन द्वारा लिखित इस कहानी में यह एक युवक नजीब के रियल लाइफ की कहानी बताती है, जो 90 के दशक की शुरुआत में काम की तलाश में केरल से विदेश के लिए पलायन करता है। वहां वो कई मुश्किलों का सामना करता है।

हॉलीवुड-बॉलीवुड, अरब एक्टर्स की मौजूदगी

'द गोट लाइफ' में हॉलीवुड एक्टर जिमी जीन-लुई, बॉलीवुड से अमाला पॉल, के.आर. और तालिब अल बलुशी और रिक एबी जैसे फेमस अरब एक्टर ने अहम रोल अदा किए हैं। इस मूवी की शूटिंग दुनिया के कई देशों में की गई है। फिल्म के आश्चर्यजनक दृश्यों को के.एस. सुनील ने शूट किया है। ए. श्रीकर प्रसाद ने इसे एडिट किया है। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की ये मेगा बजट मूवी है।

ये भी पढ़ें-

Miss World competition : Kriti Sanon, Rajat Sharma फिनाले में जूरी, पैनल के सभी 12 नामों का हुआ खुलासा