Mahesh Babu की इन 5 फिल्मों के दनादन बने रीमेक, एक की नक़ल तो 7 बार हुई
तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू की अगली फिल्म 'वाराणसी' का फर्स्ट लुक और टीजर आ चुका है। यह पैन इंडिया फिल्म होगी। वैसे महेश बाबू ने कई ऐसी फिल्मों में काम किया है, जिनके रीमेक दूसरी भाषाओं में बने हैं। जानिए ऐसी ही 5 फिल्मों के बारे में.…

1.पोकिरी (Pokiri)
पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी यह तेलुगु फिल्म 2007 में आई थी और ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म में महेश बाबू और इलियाना डिक्रूज लीड रोल में थे।
पोकिरी के रीमेक किन-किन भाषाओं में बने?
2007 में प्रभु देवा ने बतौर डायरेक्टर 'पोकिरी' की रीमेक इसी नाम से तमिल में बनाई, जिसमें थलापति विजय लीड रील में थे। फिर प्रभु देवा ने सलमान खान को लीड रोल में लेकर 'वांटेड' नाम से हिंदी रीमेक बनाई। 2010 में कन्नड़ भाषा में फिल्म का रीमेक 'पोरकी' नाम से बना, जिसमें दर्शन थूगुदीप लीड रोल में थे। तीनों रीमेक सुपरहिट रही थीं।
यह भी पढ़ें : Varanasi Star Mahesh Babu की 8 फिल्में 100 करोड़ क्लब में, इनमें ब्लॉकबस्टर सिर्फ दो
2. अथाडू (Athadu)
त्रिविक्रम श्रीनिवास ने इस हिट फिल्म का निर्देशन किया था, जो 2005 में रिलीज हुई थी। फिल्म में महेश बाबू और तृषा कृष्णन लीड रोल में थे।
अथाडू के रीमेक किस-किस नाम से बने?
अथाडू का हिंदी में रीमेक 2009 में 'एक : द पावर ऑफ़ वन' नाम से बना। संगीत सिवान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बॉबी देओल और तृषा कृष्णन लीड रोल में थे।2010 में इस फिल्म का बंगाली रीमेक 'वांटेड' नाम से आया, जिसके डायरेक्टर रवि किनागी थे और जीत और श्राबंती चटर्जी ने इसमें लीड रोल निभाया था।
3. ओक्काडू (Okkadu)
2003 में यह ब्लॉकबस्टर फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन गुणशेखर ने किया था। फिल्म में महेश बाबू के साथ भूमिका चावला और प्रकाश राज जैसे कलाकार दिखाई दिए थे।
ओक्काडू के रीमेक किस-किस भाषा में बने?
2004 में तमिल में 'ओक्काडू' की रीमेक 'चिल्ली' नाम से बनी, जिसे धारणी ने डायरेक्ट किया था और थलापति विजय का लीड रोल था। 2006 में डायरेक्टर मेहर रमेश ने पुनीत राजकुमार को लेकर फिल्म का रीमेक कन्नड़ में 'अजय' नाम से बनाया। 2008 में 'जोर' से इसका रीमेक बंगाली में आया, जिसके डायरेक्टर स्वपन साहा और लीड हीरो जीत थे। 2008 में ही फिल्म का रीमेक ओड़िया में 'Mote Anidela Lakhe Phaguna' नाम से आया, जिसके डायरेक्टर संजय नायक थे। मिहिर दास इसके लीड हीरो थे। 2009 में बांग्लादेश में फिल्म का रीमेक 'Bolona Kobul' नाम से बना। 2015 में आई अर्जुन कपूर के लीड रोल वाली 'तेवर' 'ओक्काडू' की रीमेक थी। 2021 में सिंहली भाषा में फिल्म का रीमेक 'कबड्डी' नाम से आया।
यह भी पढ़ें : Varanasi Teaser: 3.40 मिनट के वीडियो में छाए महेश बाबू, इन 2 किरदारों ने लूटी लाइमलाइट
4.निजाम (Nizam)
2003 में रिलीज हुई इस फिल्म का डायरेक्शन तेजा ने किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। महेश बाबू के साथ इस फिल्म में गोपीचंद और रक्षिता की भी अहम् भूमिका थी।
'निजाम' के रीमेक किन भाषाओं में बने?
2005 में 'निजाम' का रीमेक ओडिया भाषा में अर्जुन नाम से बना, जिसमें अनुभव मोहंती लीड रोल में थे। 2005 में बांग्लादेश में फिल्म का रीमेक 'टॉप लीडर' नाम से बना, जिसमें शाकिब खान ने लीड रोल निभाया था।
5.मुरारी (Murari)
कृष्णा वामसी के निर्देशन में बनी यह हिट फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में महेश बाबू के साथ सोनाली बेंद्रे लीड रोल में नज़र आई थीं।
'मुरारी' के रीमेक किस-किस भाषा में बने
2006 में 'मुरारी' का रीमेक कन्नड़ में 'गोपी' नाम से बना, जिसके डायरेक्टर जी. के. मुड्दुराज थे और मुरली का लीड रोल था। 2003 में आई तमिल फिल्म Pudhiya Geethai मुरारी से प्रेरित थी, जिसमें थलापति विजय का लीड रोल था। फिल्म का डायरेक्शन के.पी. जगन ने किया था। मुरारी को बाद में राउडी चीता नाम से 'मुरारी' को डब किया गया।