- Home
- Entertainment
- South Cinema
- Varun Tej-Lavanya Tripathi Wedding: इस दिन लगेगी दूल्हा-दुल्हन को हल्दी-मेहंदी, जानें कब लेंगे फेरे
Varun Tej-Lavanya Tripathi Wedding: इस दिन लगेगी दूल्हा-दुल्हन को हल्दी-मेहंदी, जानें कब लेंगे फेरे
Varun Tej-Lavanya Tripathi Wedding. साउथ स्टार्स वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपल की शादी 1 नवंबर को इटली के टस्कनी में होगी। वरुण-लावण्या शुक्रवार को इटली रवाना हुए। कपल की शादी के फंक्शन 30 अक्टूबर से शुरू होंगे।

साउथ फिल्मों के स्टार्स वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी शादी करने जा रहे है। कपल डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे। दोनों की शादी इटली के टक्सनी में होगी।
वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी शादी करने शुक्रवार को इटली के लिए रवाना हुए। कपल का एयरपोर्ट से वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों काफी खुश दिख रहे हैं।
वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी के फंक्शन 30 अक्टूबर से शुरू होंगे। सबसे पहले एक ग्रैंड कॉकटेल पार्टी होगी। इसमें फैशन का जबरदस्त तड़का लगेगा। साथ ही गेस्ट के लिए लजीज डिशेज भी होंगी।
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी का आयोजन 31 अक्टूबर को इटली के टक्सनी में होगा। कपल के घरवाले धीरे-धीरे इटली पहुंच रहे हैं।
लावण्या त्रिपाठी और वरुण तेज का वेडिंग कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि दोनों 1 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे। इस मौके पर दोनों के परिवारवालें और करीबी दोस्त मौजूद रहेंगे।
लावण्या त्रिपाठी और वरुण तेज ने इसी साल जून में धूमधाम से सगाई की थी। सगाई के बाद दो प्री-वेडिंग पार्टी का आयोयन अल्लू अर्जुन और चिरंजीवी द्वारा किया गया था।
लावण्या त्रिपाठी और वरुण तेज एक-दूसरे को पिछले 6 साल से डेट कर रहे हैं। दोनों की पहली मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी। यहीं से दोस्तों शुरू हुई और फिर प्यार हो गया। दोनों ने फिर डेटिंग शुरू कर दी।
वरुण-लावण्या की शादी में अल्लू अर्जुन, राम चरण, साई धर्म तेज शामिल होंगे। बता दें कि राम चरण पत्नी उपासना और बेटी क्लिन कारा के साथ इटली पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें...
23 साल पहले इन 8 मूवी पर भारी पड़ी थी मोहब्बतें, लगी थी Big B की लॉटरी
6 साल से कंगना रनोट ने नहीं दी 1 HIT, कीं 8 फिल्में बस एक बचा पाई लाज
भारत की पहली हीरोइन, जिसने दी 2000 करोड़ी फिल्म,सुपरस्टार है इसका बेटा