सार

वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने अपनी इंगेजमेंट की फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। इन फोटोज को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक कपल पर प्यार बरसा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टॉलीवुड एक्टर वरुण तेज (Varun Tej) और लावण्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi) ने शुक्रवार (9 जून) को अपने हैदराबाद वाले घर पर सगाई कर ली। इस सेलिब्रेशन में सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली ही शामिल हुई। सगाई के बाद कपल ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ इस सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं।

वरुण-लावण्या ने शेयर की इंगेजमेंट की तस्वीरें

अपनी इंगेजमेंट में लावण्या यलो साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को मिनिमल मेकअप और बालों में फूल लगाकर कंपलीट किया। वहीं वरुण व्हाइट कुर्ते पजामे में नजर आए। इस दौरान दोनों के चेहरे पर सगाई की खुशी साफ नजर आ रही थी। इस फोटोज को शेयर कर वरुण ने लिखा, 'मुझे मेरा प्यार मिल गया।' वहीं लावण्या ने लिखा, 'मुझे मेरा सब कुछ मिल गया।' इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दोनों 2016 से रिलेशनशिप में थे। इनमें से एक तस्वीर में वो अपनी डायमंड रिंग भी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आए।

View post on Instagram
 

 

फैंस से लेकर सेलेब्स तक वरुण-लावण्या को दे रहे बधाई

अब इन फोटोज को देखने के बाद हर कोई वरुण और लावण्या को बधाई दे रहा है। लक्ष्मी राय ने वरुण के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'आप दोनों को बधाई। आप दोनों जीवन भर खुश रहें।' सामंथा रुथ प्रभु, अवंतिका मोहन, संदीप किशन, सुनील शेट्टी, आदि ने भी इस पोस्ट पर कमेंट कर कपल को बधाई दी है।

आपको बता दें इस सेलिब्रेशन में वरुण के चचेरे भाई सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, अपने परिवार के साथ शामिल हुए थे।

इसी साल होगी वरुण-लावण्या की शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण तेज ने लावण्या त्रिपाठी के बर्थडे पर शादी करने का सोचा है, जो 15 दिसंबर को होगा। यह बात दोनों ने अपने-अपने पेरेंट्स के सामने भी रखा है। हालांकि कपल ने अभी तक इस बारे में किसी भी तरह का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है। वरुण तेज पहली बार शूटिंग सेट पर लावण्या त्रिपाठी से मिले थे। कहा जाता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान ही इनके बीच अच्छी दोस्ती हो गई और फिर जल्द ही यह दोस्ती प्यार में बदल गई।