सार

बुधवार को कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में दिग्गज एक्टर Mamukkoya का निधन हो गया, वह 76 वर्ष के थे। फैंस के बीच सेल्फी लेते समय उन्हें हार्ट अटैक हुआ था।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Veteran actor Mamukkoya passed away । दिग्गज एक्टर Mamukkoya का निधन हो गया है। मामुकोया 24 अप्रैल को मलप्पुरम में एक फुटबॉल टूर्नामेंट के ओपनिंग सेरेमनी में पहुंचे थे। इस दौरान उनके आसपास फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई थी। फैंस उनके साथ हर हाल में सेल्फी लेना चाहते थे।

इसके बाद एक्टर ने बेचैनी की शिकायत की थी। मामुकोया फील्ड में ही गिर गए थे। इसके बाद उन्हें कोझिकोड के एक प्रायवेट हॉस्पिटल ले जाया गया था। जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया था। इलाज के दौरान ही सीनियर एक्टर ने अंतिम सांस ली।

थिएटर के बाद फिल्म इंडस्ट्री में की एंट्री

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने से पहले मामुकोया लंबे वक्त तक थिएटर में एक्टिव थे। रंगमंच की दुनिया में उन्हें लंबा एक्सपीरिएंस था । उन्होंने जब फिल्मों में एंट्री की तो दर्शक उनकी कॉमिक टाइमिंग के दीवाने हो गए । मामुकोया ने तकरीबन 450 फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाया था। 

कॉमिक टाइमिंग ने दिलाई पहचान

मामुकोया ने थिएटर में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी । Anyarude Bhoomi (1979) से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था । मलयालम सिनेमा में उनका दूसरी रिलीज एस कोन्नानट की सुरुमैत्ता कन्नुकल ( Surumaitta Kannukal ) थी । इस फिल्म के बाद एक्टर और स्क्रिप्ट राइटर श्रीनिवासन ने उनकी मुलाकात सत्यन एंथिक्कड से कराई थी, जिसके बाद   मामुकोया को  मोहनलाल-श्रीनिवासन-स्टारर नादोदिककट्टु (1987) में   गफूर का किरदार ऑफर हुआ  था।  इस कैरेक्टर ने  उन्हें साउथ  फिल्म इंडस्ठ्री में स्थापित कर दिया ।  बता दें कि केरल में, गफूर कैरेक्टर काफी फेमस हुआ था। बाद में इस कैरेक्टर पर बेस्ड एक कार्टून सीरीज़ भी आई थी।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार  किया अपने नाम

ब्यारी मूवी के लिए मामुकोया को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला । उन्होंने 2001 की फिल्म कोरप्पन, द ग्रेट में भी बेहतरीन किरदार निभाया था। इसमें उन्होंने वीरप्पन की तरह दिखने वाला कैरेक्टर निभाया था। मामुकोया को साल 2004 में फिल्म पेरुमझक्कलम ( Perumazhakkalam) के लिए केरल राज्य फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।

दिवंगत एक्टर की फैमिली में उनकी पत्नी सुहारा और बच्चे मुहम्मद निसार, शाहिता, नादिया और अब्दुल रशीद हैं।

ये भी पढ़ें- 

घर में इकलौते कमाने वाले एक्टर की मौत, 45 साल के बेटे के जाने से सदमे में मां, पत्नी और 3 बेटियां