Kingdom Collection Day 1: विजय देवरकोंडा की फिल्म किंगडम का पहले दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की।
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म किंगडम (Kingdom) गुरुवार को रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज के साथ ही दर्शकों और क्रिटिक्स से शानदार रिव्यू मिले थे। इसी बीच फिल्म के पहले दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है। डायरेक्टर और राइटर गौतम तिन्ननुरी की इस फिल्म ने तगड़ी कमाई और बॉक्स ऑफिस पर धांसू रिकॉर्ड भी बनाया है। बता दें कि लंबे समय बाद विजय की किसी फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला है।
फिल्म किंगडम का पहले दिन का कलेक्शन
विजय देवरकोंडा की फिल्म किंगडम ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस हिलाया। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो ओपनिंग डे पर फिल्म ने 15.50 करोड़ का कलेक्शन किया। इन आंकड़ों को देखने के बाद ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि विजय ने दमदार कमबैक किया है। खबरों की मानें तो किंगडम की पहले दिन तेलुगु में 57.87 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही थी। वहीं, ओवरऑल सुबह के शो की ऑक्यूपेंसी 63.56 प्रतिशत रही तो शाम को 50.12 फीसदी और नाइट शो में 61.27 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही थी।
विजय देवरकोंडा की सबसे बड़ी ओपनर बनने से चूकी
विजय देवरकोंडा की फिल्म किंगडम ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की। हालांकि, फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनर बनने से चूक गई। बता दें कि उनकी हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म लाइगर है, जिसने 15.95 करोड़ का बिजनेस किया था, लेकिन ये मूवी डिजास्टर साबित हुई थी।
फिल्म किंगडम के बारे में
डायरेक्टर गौतम तिन्ननुरी की फिल्म किंगडम में विजय देवकोंडा ने कॉन्सटेबल सूरी का रोल प्ले किया है, जिसे एक सीक्रेट मिशन पर भेजा जाता है। वो अपना घर-परिवार-प्यार सबकुछ छोड़कर अपने काम पर फोकस करता है। इस मिशन में उसकी टक्कर खुद के भाई से होती है, जो एक मोस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल है। इसका क्लाइमैक्स काफी शानदार है, जिसकी दर्शकों ने खूब तारीफ भी की। फिल्म में विजय के साथ भाग्यश्री बोरसे, सत्य देव और अयप्पा पी शर्मा लीड रोल में हैं। फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर का म्यूजिक है। सीथारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमाज के बैनर तले बनी मूवी को नागा वामसी और साई सौजन्या ने प्रोड्यूस किया है। बता दें कि फिल्म के पहले पार्ट को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। वहीं, सेकंड हाफ को मिक्स्ड रिव्यू मिले थे।
