'Goat' के लिए थलपति विजय ने पहली बार किया ऐसा काम
थलपति विजय ने अपनी बात मान ली और 'GOAT' फिल्म के लिए जो किया, उसे लेकर निर्देशक वेंकट प्रभु ने खुशी जताई है.
| Published : Sep 02 2024, 05:27 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
थलपति विजय की फिल्म 'GOAT', 5 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर कई जानकारियां सामने आ रही हैं। इसी बीच वेंकट प्रभु ने बताया कि विजय ने उनकी बात मानकर अपनी जिंदगी में पहली बार ऐसा काम किया है।
थलपति विजय की फिल्म रिलीज होना उनके फैंस के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होता। तमिलनाडु ही नहीं, केरल, आंध्र प्रदेश और विदेशों में भी उनके फैंस का प्यार देखने लायक होता है।
'Leo' की सफलता के बाद, थलपति विजय की 'GOAT' से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं। वेंकट प्रभु द्वारा निर्देशित इस फिल्म को AGS एंटरटेनमेंट ने लगभग 400 करोड़ के बजट से बनाया है। फिल्म में विजय डबल रोल में हैं। उनके साथ प्रसांत, प्रभु देवा, माइक मोहन, लैला, सिनेகா, प्रेमजी अमरन जैसे कई कलाकार भी हैं।
फिल्म में वेंकट प्रभु के पसंदीदा संगीतकार युवान शंकर राजा ने संगीत दिया है। फिल्म के चार गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं और दर्शकों को काफी पसंद आये हैं। फिल्म का ट्रेलर भी एक्शन से भरपूर है।
एक तरफ 'GOAT' का प्रमोशन जोरों पर है, तो दूसरी तरफ फिल्म की एडवांस बुकिंग भी तेजी से हो रही है। फिल्म में विजय डबल रोल में हैं और AI तकनीक के जरिए कैप्टन विजयकांत का भी किरदार दिखाया जाएगा।
हाल ही में वेंकट प्रभु ने बताया कि विजय ने 'GOAT' के लिए अपनी जिंदगी में पहली बार क्लीन शेव करवाया, वो भी उनके कहने पर। दरअसल, विजय के बचपन का किरदार दिखाने के लिए उनके चेहरे को स्कैन करना था, जिसके लिए उन्हें क्लीन शेव करवाना पड़ा। वेंकट प्रभु ने थोड़ी हिचकिचाहट के साथ विजय से ये बात कही। विजय ने क्लीन शेव करवाने के बाद कहा, “अपनी जिंदगी में पहली बार मैंने तुम्हारे लिए क्लीन शेव करवाया है।”