पिछली बार मायथोलॉजिकल ड्रामा 'कन्नप्पा' में नज़र आए विष्णु मांचू की मानें तो वे सालों से 'रामायण' पर आधारित फिल्म की प्लानिंग कर रहे हैं। उन्होंने ना केवल फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार कर ली है, बल्कि इसके लिए स्टार कास्ट के नाम तक सोच रखे हैं।

डायरेक्टर नितेश तिवारी हिंदी में पौराणिक फिल्म 'रामायणम्' बना रहे हैं। इसकी पहली झलक से लेकर स्टार कास्ट, बजट और रिलीज डेट सबकुछ सामने आ चुका है। तकरीबन 4000 करोड़ रुपए में दो पार्ट में बन रही इस फिल्म में रणबीर कपूर राम, साई पल्लवी सीता, यश रावण और सनी देओल हनुमान के रोल में दिखाई देंगे। दोनों पार्ट 2026 और 2027 में दिवाली के मौके पर रिलीज किए जाएंगे। इस बीच साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में भी 'रामायण' पर आधारित फिल्म की तैयारी शुरू हो गई है। खास बात यह है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट से लेकर स्टारकास्ट के नाम तक सोच लिए गए हैं। पिछली बार 'कन्नप्पा' में बतौर लीड एक्टर दिखे विष्णु मांचू यह फिल्म प्लान कर रहे हैं। उन्होंने एक हालिया बातचीत में इस बात का खुलासा किया है।

रावण के नज़रिए से रामायण पर फिल्म बनाना चाहते हैं विष्णु मांचू

नयनदीप दीक्षित से उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए विष्णु मांचू ने बताया कि वे रामायण पर बेस्ड प्रोजेक्ट प्लान कर रहे हैं। लेकिन वे इसे रावण के नज़रिए से बनाएंगे। उनकी मानें तो उन्होंने इसकी स्क्रिप्ट तैयार कर ली है, जो रावण से जन्म से लेकर उसकी मौत तक के बारे में है। इस बातचीत के दौरान उनसे फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में भी सवाल गया तो उन्होंने कहा, "भगवान राम का रोल निभाने के लिए मेरे दिमाग में जो पहला नाम आता है, वह सूर्या का है।" मांचू ने माता सीता के रोल के लिए आलिया भट्ट का नाम लिया। उनकी मानें तो रावण की भूमिका में उनके पिता मोहन बाबू नज़र आ सकते हैं।

विष्णु मांचू 2009 से कर रहे रामायण पर फिल्म की प्लानिंग

विष्णु मांचू ने बताया कि पहली बार 2009 में उनके दिमाग में रामायण पर आधारित फिल्म बनाने का विचार आया था। उन्होंने इसके लिए कई बार सूर्या को अप्रोच भी किया। वे कहते हैं, "बजट मेरे अनुकूल नहीं होने की वजह से यह संभव नहीं हो पाया। फिल्म का निर्देशन दिग्गज फिल्ममेकर राघवेन्द्र राव करने वाले थे। मेरे पिता रावण का रोल करने वाले थे। मेरे पास इसकी स्क्रिप्ट और डायलॉग्स तैयार हैं। लेकिन मैं नहीं जानता कि कभी इसे बना पाऊंगा या नहीं।"

विष्णु मांचू खुद करना चाहते थे हनुमान का रोल

विष्णु मांचू की मानें तो उन्होंने अपनी फिल्म में हनुमान का रोल करने की इच्छा जाहिर की थी। लेकिन डायरेक्टर राघवेन्द्र राव ऐसा नहीं चाहते थे, क्योंकि वे उन्हें इंद्रजीत के रोल में देख रहे थे। जबकि विष्णु इंद्रजीत के रोल में सूर्या के भाई कार्थी को देखना चाहते थे। विष्णु मांचू ने यह भी बताया कि उन्होंने लक्ष्मण के रोल में जूनियर एनटीआर के भाई कल्याण राम और जटायु के रोल में दिग्गज एक्टर सत्यराज को लेने की सलाह दी थी।