सुनील शेट्टी ने 40 करोड़ रुपये का टोबैको एंडोर्समेंट ठुकरा दिया। उनका कहना है कि सेहत ही उनकी असली पूंजी है और वे बच्चों के लिए गलत मिसाल नहीं बनना चाहते। यही वजह है कि उन्होंने इतना बड़ा ऑफर भी स्वीकार नहीं किया।
सुनील शेट्टी की मानें तो उन्हें एक टोबैको ब्रांड ने एंडोर्समेंट के लिए 40 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था। लेकिन उन्होंने एक झटके में यह ठुकरा दिया था। आज के समय में जहां सेलेब्रिटीज टोबैको और अल्कोहल के विज्ञापन कर करोड़ों रुपए छाप रहे हैं, ऐसे में अन्ना का इतना बड़ा ऑफर ठुकराना किसी को भी हैरान कर सकता है। लेकिन 64 साल के 'बॉर्डर' स्टार ने इस विज्ञापन को ठुकराने की पीछे की जो वजह बताई, वह आपको उनकी वाहवाही के लिए मजबूर कर देगी।
अपने शरीर की पूजा करते हैं सुनील शेट्टी
पीपिंग मून के पॉडकास्ट में सुनील शेट्टी ने बताया कि उन्होंने भारी भरकम रकम ऑफर होने के बावजूद भी कभी टोबैको ब्रांड्स के लिए विज्ञापन नहीं किया। वे कहते हैं, "मैं जो कुछ भी हूं अपनी सेहत की वजह से हूं। मेरे शरीर ने ही सुनील शेट्टी को फिल्म इंडस्ट्री में मौक़ा दिया। अगर मैं इसे अपनी पूजा ना मानूं तो अपने साथ अन्याय करूंगा। मैं बच्चों के लिए विरासत में क्या छोड़ जाऊंगा? भले ही आज मैं सिनेमा या बॉक्स ऑफिस के लिए उतना रिलेवेंट नहीं हूं, लेकिन आज भी 17-20 साल के बच्चे मुझे बेहद प्यार और सम्मान देते हैं। यह अविश्वसनीय है।"
सुनील शेट्टी ने क्यों ठुकराया 40 करोड़ का ऑफर?
सुनील शेट्टी ने आगे बताया, "मुझे एक टोबैको ऐड के लिए 40 करोड़ रुपए का ऑफर मिला था। मैंने उसे देखा और कहा, ‘क्या आपको वाकई लगता है कि मैं इस झांसे में आ जाऊंगा? हो सकता है कि मुझे पैसों की ज़रुरत हो, लेकिन मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा, जिस पर मुझे यकीन नहीं है। क्योंकि इससे अहान, अथिया और राहुल (बेटा, बेटी और दामाद) सब पर दाग लगेगा।’ उसके बाद किसी ने मेरे पास आने की हिम्मत नहीं की।"
कई स्टार्स कर रहे टोबैको ब्रांड्स का विज्ञापन
अगर आप प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में देखें तो कई स्टार्स हैं, जो टोबैको ब्रांड्स के विज्ञापन कर रहे हैं। इनमें शाहरुख़ खान, अजय देवगन, शाहरुख़ खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन से लेकर रोहित शेट्टी तक शामिल हैं। अक्षय कुमार ने एक टोबैको ब्रांड से हाथ मिला लिया था। लेकिन जब उनके फैन्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें लताड़ लगाई तो उन्होंने ना सिर्फ विज्ञापन छोड़ा, बल्कि अपने फैन्स से माफ़ी भी मांगी थी।
सुनील शेट्टी की अपकमिंग फ़िल्में
सुनील शेट्टी की आने वाली फिल्मों में जंगल एडवेंचर कॉमेडी 'वेलकम टू दि जंगल' और 'हेरा फेरी 3' जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। दोनों ही फिल्मों में अक्षय कुमार का लीड रोल होगा और ये इसी साल या अगले साल तक रिलीज हो सकती हैं।
