‘बॉर्डर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में सनी देओल बहनों ईशा और अहाना के साथ नजर आए। मुस्कुराते पोज़ ने देओल फैमिली में अनबन की सभी अफवाहों को खत्म कर दिया। उनका वीडियो वायरल हो रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ पार कर चुकी है।
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद से देओल परिवार लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। खासतौर पर यह चर्चाएं तेज़ थीं कि हेमा मालिनी और उनकी बेटियों ईशा देओल-अहाना देओल और प्रकाश कौर और उनके बेटों सनी देओल-बॉबी देओल के रिश्तों में खटास है। हालांकि अब सनी देओल ने इन तमाम अफवाहों पर विराम लगा दिया है। मुंबई में अपनी फिल्म 'बॉर्डर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान सनी देओल को बहनों ईशा और अहाना देओल के साथ मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पोज़ देते देखा गया। इस मौके के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
'बॉर्डर 2' की स्क्रीनिंग पर दिखा देओल्स का फैमिली बॉन्ड
रविवार को हुई इस स्पेशल स्क्रीनिंग में ईशा और अहाना, सनी देओल के दोनों ओर खड़ी नजर आईं। सनी ने दोनों के कंधों पर हाथ रखकर बेहद सहज अंदाज़ में तस्वीरें खिंचवाईं। ईशा देओल ब्लैक-व्हाइट चेकर्ड शर्ट और जींस में कैज़ुअल लुक में दिखीं, जबकि सनी ऑफ-व्हाइट शर्ट-ट्राउज़र और ब्लैक कैप में नजर आए। अहाना ने स्काई-ब्लू शर्ट और जींस पहनी थी। तीनों ने पैपराज़ी को मुस्कुराते हुए धन्यवाद दिया और फिर थिएटर के अंदर चले गए। इस दौरान सनी बहनों को रास्ता दिखाते हुए भी दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें : Border 2 की सुनामी के बीच सनी देओल को मिली नई फिल्म, हीरोइन होगी साउथ सुपरस्टार की बीवी!
पिता के निधन के बाद पहली सार्वजनिक मौजूदगी
यह पहला मौका था, जब पापा धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल को ईशा और अहाना के साथ सार्वजनिक रूप से देखा गया। इससे पहले पारिवारिक मतभेद की अफवाहें तब उभरी थीं, जब धर्मेंद्र की याद में दो अलग-अलग प्रेयर मीट रखी गई थीं, एक सनी देओल द्वारा और दूसरी हेमा मालिनी द्वारा। धर्मेंद्र का निधन नवम्बर 2025 में उम्र संबंधी दिक्कतों से हुआ। वे 89 साल के था।
यह भी पढ़ें : Border 2 Day 3 Collection: तीसरे दिन रॉकेट बनी सनी देओल की फिल्म, मारी 100 CR क्लब में एंट्री
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है 'बॉर्डर 2'
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी देओल इन दिनों 'बॉर्डर 2' की सफलता का जश्न मना रहे हैं। 23 जनवरी को रिलीज़ हुई यह हिस्टोरिकल वॉर ड्रामा फिल्म देशभर में हाउसफुल चल रही है और अब तक 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1997 की सुपरहिट ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में हैं, जबकि मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा भी नज़र आती हैं।
