Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
सलमान खान का शो बिग बॉस 19 की फिनाले हो चुका है। इस शो के खत्म होने के बाद भी दर्शकों को आने वाले समय से बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है। बता दें कि कई रियलिटी शोज टीवी और डिफरेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने मिलेंगे। जानते हैं इनके बारे में डिटेल में…

खतरों के खिलाड़ी सीजन 15
रोहित शेट्टी का मोस्ट फेमस स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है। खबरों की मानें तो शो जनवरी 2026 में शुरू हो सकता। इसे कलर्स टीवी पर देखा जा सकेगा।
द 50
सलमान खान ने बिग बॉस 19 के फिनाले में ही अपकमिंग रियलिटी शो द 50 का अनाउंसमेंट किया था, साथ ही इसकी झलक भी दिखाई थी। मेकर्स ने अभी इसकी रिलीज डेट तय नहीं की है। हालांकि, माना जा रहा है कि ये दिसंबर के आखिरी में शुरू होगा। इसे जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर देख सकेंगे।
ये भी पढ़ें... सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस
शार्क टैंक इंडिया सीजन 5
बिजनेस और स्टॉक मार्केट के शौकीनों के लिए शार्क टैंक इंडिया का नया सीजन 5 भी शुरू होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये शो 4 जनवरी 2026 को शुरू होगा। इसे सोनी लिव और सोनी टीवी पर देखा जा सकेगा।
एमटीवी स्प्लिट्सविला-प्यार वर्सेज पैसा
सनी लियोनी और करण कुंद्रा का शानदार रियलिटी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला-प्यार वर्सेज पैसा 9 जनवरी 2026 से एमटीवी पर देखने मिलेगा। इस शो का प्रमोशन करने सनी लियोनी बिग बॉस 19 के फिनाले में पहुंची। इस शो की झलक भी दिखाई गई थी।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो
कपिल शर्मा ने पिछले सीजन में खुद बताया था कि उनकी नेटफ्लिक्स के साथ 4 सीजन की डील हुई है। ये मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी रियलिटी शो 20 दिसंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।
सेलिब्रिटी मास्टर शेफ
सेलिब्रिटी मास्टर शेफ भी अपने सीजन 2 के साथ वापस आ रहा है। इसे टीवी और ओटीटी दोनों जगह देखा जा सकेगा। फिलहाल इसकी डेट और कंटेस्टेंट्स दोनों पर मेकर्स काम कर रहे हैं।
द ट्रेटर्स
करन जौहर का शो द ट्रेटर्स अपने नए सीजन 2 के साथ जल्दी ही वापसी कर रहा है। बताया जा रहा है कि सीजन 1 खत्म होने के बाद से ही इसके अगले सीजन पर काम शुरू हो गया था। अमेजन प्राइम वीडियो पर ये देखने मिलेगा। फिलहाल इसकी डेट रिवील नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें... OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज