Anupamaa का यह करीबी गला घोटेगा यह शख्स, आएंगे ये 3 Twist
अनुपमा मुंबई में प्रेम से मिलकर खुश होती है, लेकिन फिर पंडित मनोहर के बेटे की बदतमीजी और हमले का सामना करती है। राही के ससुराल वालों से पैसा लेकर तोषु बिजनेस शुरू करता है, जिससे घर में बवाल मच जाता है।

अनुपमा में हर होज हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा मुंबई में रह रही है। इस दौरान उसकी मुलाकात प्रेम से होती है, जिससे वो काफी खुश हो जाती है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि प्रेम से मिलने के बाद अनुपमा, पंडित मनोहर के घर काम करने जाएगी। इस दौरान उसका बेटा वहां पर पहुंच जाएगा और फिर अनुपमा से बदतमीजी करने लगेगा। इसके बाद वो अपने ही पिता को नचनिया कहने लगेगा।
इस दौरान वो कहेगा कि वो पंडित मनोहर हासिल करके ही रहेगा। इसके बाद वो जाएगा और पंडित मनोहर का गला पकड़ लेगा। इसके बाद वो उसका गला पकड़कर गिरा देगा। ऐसे में पंडित मनोहर बेहोश होकर गिर जाएंगे। यह सब देखकर अनुपमा घबरा जाएगी।
इसके बाद अनुपमा, पंडित मनोहर को हॉस्पिटल लेकर जाएगी, लेकिन उसे कोई ऑटो नहीं मिलेगा। ऐसे में वो उन्हें ठेले पर लेकर जाएगी। अनुपमा के ऐसा करने से उनकी जान बच जाएगी।
इस बीच अनुपमा के पास प्रेम का फोन आएगा। फिर फोन उठाते ही अनुपमा, प्रेम को फोन न करने के लिए कहेगी। वो कहेगी कि मैं राही के लिए मर गई हूं। ऐसे में वो मरे हुए लोगों को फोन न करें, यह सुनते ही प्रेम भी अनु का फोन कट कर देगा।
वहीं दूसरी तरफ तोषु, राही के ससुराल वालों से पैसा लेकर बिजनेस खोलेगा। ऐसे में जब यह बात वसुंधरा और ख्याति को पता चलेगी, तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। इसके बाद वो दोनों मिलकर राही और परि को खरी खोटी सुनाएंगी।
यह सब सुनकर परि वापस घर जाएगी और सारी बातें शाह हाउस में बताएगी। इसके बाद वो तोषू से कहेगी कि उसे यह सारे पैसे लौटाने होंगे। यह सब सुनकर तोषू घबरा जाएगा और फिर किंजल से लड़ाई करने लेगा।