सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' से वायरल भाभी हेमा शर्मा बाहर हो गई हैं। बाहर आने के बाद हेमा ने एक बातचीत के दौरान शो से अपने इविक्शन पर निराशा जताई। साथ ही टीवी शो से जुड़ा अपना अनुभव शेयर किया और अपनी पर्सनल लाइफ में की गईं गलतियों पर भी खुलकर बात की। हेमा की मानें तो वे जिंदगी में दो शादियां कर चुकी हैं और वे दोनों को ही अपनी गलती मानती हैं और कहती हैं कि उन्हें दोनों बार शादी नहीं करनी चाहिए।
'बिग बॉस 18' से आउट हुईं वायरल भाभी हेमा शर्मा
'बिग बॉस 18' के घर से बाहर आने के बाद वायरल भाभी के नाम से मशहूर हेमा शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, "बहुत अच्छा अनुभव रहा, लेकिन शो से निकलता दुखद है। शुरुआती 6 दिन मैं जेल में रही। जब मैं बाहर आई तो मुझे दो दिन लोगों को समझने में लग गए और तीसरे दिन मैं बाहर हो गई। हर कोई इस शो का हिस्सा बनना चाहता है और अगर आपकी किस्मत में यह लिखा है तो होगा। मेरी किस्मत में था कि मैं इस शो में आऊं और दुनिया मुझे जाने।"
खुद को अच्छा इंसान नहीं मानतीं हेमा शर्मा
बकौल हेमा शर्मा, "मैं सेल्फ मेड वुमन हूं, जिसका कोई फ़िल्मी बैकग्राउंड या गॉडफादर नहीं है। मैं बहुत जिद्दी हूं, खूबसूरत दिखती हूं, लेकिन मैं बहुत अच्छी इंसान नहीं हूं। मैं दिल की सुनती हूं। मैंने अपनी पर्सनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी। मैंने अकेले ही कड़ी मेहनत की है, खासकर पिछले साल।"
हेमा शर्मा जिंदगी में कई मुश्किलात से गुजरीं
हेमा शर्मा ने आगे कहा, "मैं आत्मनिर्भर हूं। अगर आप मुझे ताना मारेंगे तो यह मुझे मंजूर नहीं होगा। मैंने अपनी जिंदगी में बहुत मुश्किलात देखी हैं। मैं अपने परिवार के खिलाफ गई और कुछ गलत फैसले लिए और गलतियां की। मैं इन गलतियों को स्वीकार करती हूं और नहीं चाहती कि कोई भी वह गलतियां करे। मैंने दो बार शादी की और मुझे दोनों ही शादियां नहीं करनी चाहिए थीं। इसलिए इसे मैं बड़ी गलती मानती हूं।मैंने गलत लोगों को चुना।"
'बिग बॉस 18' में क्यों गई थीं हेमा शर्मा
हेमा शर्मा की मानें तो उन्होंने 'बिग बॉस 18' में एंट्री अपने बच्चों की खातिर ली थी। वे कहती हैं, “मैं अपने वर्तमान और इम्प्रूव करना चाहती थी और भविष्य को बेहतर बनाना चाहती थी।”
कौन हैं वायरल भाभी के नाम से मशहूर हेमा शर्मा?
हेमा शर्मा पेशे से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस हैं। उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में जन्मी और पली-बढ़ी हेमा शर्मा ने 'यमला पगला दीवाना फिर से', 'दबंग 3' और 'वन डे : जस्टिस डिलीवर्ड' जैसी फिल्मों में काम किया है। टीवी पर भी वे 'सम्राट अशोक' और 'कहां तुम कहां हम' जैसे शोज के साथ-साथ कई विज्ञापनों में भी नज़र आ चुकी हैं। उनके दो बच्चे हैं। बिग बॉस में एंट्री के समय उन्होंने कहा था कि वे बिग बॉस में आकर बच्चों से दूर हुई हैं, लेकिन यह दूरी बच्चों के लिए ही है।