Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 जल्द शुरू होने वाला है। इस शो के लिए 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के फेमस एक्टर सहित कई सेलेब्स का नाम चर्चा में है। ऐसे में देखना खास होगा कि कौन से सेलेब्स इस शो में नजर आएंगे।
Bigg Boss 19 Final Contestant: 'बिग बॉस' का 19वां सीजन ऑनएयर होने वाला है। ऐसे में जैसे-जैसे प्रीमियर की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फैंस काफी एक्साइटमेंट बढ़ रही है। लोग यह जानना चाह रहे हैं कि इस शो में कौन से सेलेब्स हिस्सा लेने वाले हैं।
किन सेलेब्स की कंफर्म हुई बिग बॉस 19 में एंट्री ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'गैंग्स ऑफ वासेपुर में नजर आ चुके पॉपुलर एक्टर जीशान कादरी शो के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। जीशान एक्टर के साथ-साथ डायरेक्टर और स्टोरीटेलर भी हैं। हालांकि, अभी तक ना जीशान और ना ही शो के मेकर्स ने इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है। वहीं कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अवेज दरबार और नगमा मिराजकर के साथ-साथ फेम टेलीविजन एक्ट्रेस अशनूर कौर और शफाक नाज भी शो में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें..
भारत में सिंगर्स को मिलते हैं बस इतने रुपए? बेबी डॉल फेम कनिका कपूर का चौंकाने वाला दावा
कौन हैं जीशान कादरी ?
जीशान कादरी की एक्टिंग के लोग दीवाने हैं। वो 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' के साथ-साथ हलाला में भी नजर आ चुके हैं। उनका नाम उन एक्टर्स की लिस्ट में है, जिनकी एक्टिंग के दर्शक भूल नहीं पाते हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ राइटिंग से दर्शकों के दिलों में एक खास पहचान बनाई।
जीशान के अलावा ये सेलेब्स भी आ सकते हैं बिग बॉस 19 में नजर
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नजर आ चुके कलाकार शैलेश लोढ़ा, गुरुचरण सिंह और जेनिफर मिस्त्री को बिग बॉस 19 के लिए संपर्क किया गया है। इसके साथ ही रैपर रफ्तार के भी शो में शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। इसके अलावा, रति पांडे (मिले जब हम तुम), हुनर हाली, अपूर्व मुखीजा (उर्फ द रिबेल किड), मिस्टर फैसू, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, मीरा देवस्थले, और भाविका शर्मा के भी प्रतियोगियों की सूची में शामिल होने की अटकलें हैं। ऐसे में देखना खास होगा कि कौन से सेलेब्स शो का हिस्सा होंगे। यह शो 24 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स पर रात 10:30 बजे प्रसारित होगा।
ये भी पढ़ें..
