Bigg Boss 19 Premiere: सलमान खान के बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त को होगा, लेकिन 23 अगस्त को एक बड़ा ट्विस्ट देखने मिलेगा। इस सीजन में 'घरवालों की सरकार' थीम शामिल होगी। कुछ प्रतियोगियों के नाम सामने आ चुके हैं, जबकि फाइनल लिस्ट का इंतजार है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान के शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के प्रीमियर की डेट नजदीक आ रही है। दर्शक भी इसे देखने के लिए उत्साहित हैं। हर सीजन की तरह इस बार भी मेकर्स फैन्स को कई ट्विस्ट और सरप्राइज देंगे। वैसे तो शो की शुरुआत 24 अगस्त से ग्रैंड प्रीमियर के साथ होने जा रही है, लेकिन इससे पहले एक बड़ा धमाका होने वाला है, जिसकी तैयारी मेकर्स ने कर ली है।

क्या होने वाला है बिग बॉस 19 में

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 19 के प्रीमियर के पहले एक स्पेशल एपिसोड प्रसारित होगा और इसका नाम होगा 'अग्नि परीक्षा'। इसका प्रसारण 23 अगस्त को होगा और इसे केवल जियो हॉट स्टार पर ही देखा जा सकेगा। शो के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि प्रीमियर से पहले ही एक एपिसोड दिखाया जाएगा। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी तक इसको कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। वहीं, सलमान खान ने हाल ही में शो के पहले प्रोमो में "घरवालों की सरकार" नाम के एक नए ट्विस्ट का खुलासा किया था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार बिग बॉस अकेले सभी फैसले नहीं लेगे बल्कि प्रतियोगियों के पास भी इस बार वोटिंग और एलिमिनेट करने का अधिकार होगा।

साढ़े 5 महीने चलेगा बिग बॉस 19

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस का सीजन 19 इस बार साढ़े 5 महीने तक चलेगा।सलमान खान शो को सिर्फ 3 महीने के लिए होस्ट करेंगे। इसके बाद वे गलवान वैली पर बन रही फिल्म की शूटिंग में बिजी हो जाएंगे। उनके जाने के बाद फराह खान, करन जौहर या फिर अनिल कपूर शो को होस्ट कर सकते हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि बिग बॉस के नए सीजन के घर की इनसाइड फोटोज 20 अगस्त को रिवील की जा सकती है।

बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंटस के नाम

बिग बॉस 19 के मेकर्स ने अभी तक प्रतिभागियों की फाइनल लिस्ट रिवील नहीं की है। हालांकि, कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं, इनमें मुनमुन दत्ता, अपूर्व मुखीजा, फैजल शेख, धनश्री वर्मा, रति पांडे, मीरा देवस्थले, धीरज धूपर, हुनर हाली, श्रीराम चंद्रा, भाविका शर्मा, प्रिया रेड्डी आदि हैं।