सार

Elvish Yadav Snake Venom Case. बिग बॉस OTT 2 के विनर एल्विश यादव के खिलाफ नोएड पुलिस ने शनिवार को उप्र की एक अदालत में 1200 पन्नों की चार्जशीट फाइल की है। इसमें उनपर कई संगीत आरोप लगाए हैं। इसमें बताया कि एल्विश के सपोरों की फैमिली से कलेक्शन थे।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के विनर रहे एल्विश यादव (Elvish Yadav) की रेव पार्टीज में सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में मुश्किलें और बढ़ गई हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो एल्विश के खिलाफ शनिवार को नोएडा पुलिस ने उप्र की अदालत में एक चार्जशीट फाइल की है, जो करीब 1200 पन्नों की है। इसमें उनके ऊपर कई संगीन आरोप लगाए हैं। इसके अलावा कहा जा रहा है कि उनका सपेरों की फैमिली से कलेक्शन था और वे सांप का जहर मंगवाने के लिए वर्चुअल फोन का इस्तेमाल करते थे।

आरोप पत्र में 8 आरोपी और 24 गवाहों के बयान भी शामिल

पुलिस द्वारा फाइल चार्जशीट में 8 आरोपियों के नाम हैं और 24 गवाहों के बयान शामिल हैं। इसमें कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए गए हैं। चार्जशीट में बताया गया कि यूट्यूबर एल्विश यादव कैसे रेव पार्टियों के लिए जहर की व्यवस्था करते थे। नोएडा पुलिस ने कहा है कि इसके लिए एल्विश एक वर्चुअल फोन नंबर का यूज करता था। यह एक ऐसा नंबर होता है जो सीक्रेट होता है और यह किसी स्थान या डिवाइस से कनेक्ट नहीं होता है।

कैसे किया था एल्विश यादव ने वर्चुअल नंबर का यूज

एल्विश यादव के खिलाफ दायर आरोप पत्र में बताया गया कि जब एक पार्टी की प्लानिंग की गई थी तो एल्विश ने अपने दोस्त विनय को कॉल करने के लिए वर्चुअल नंबर का यूज किया था। इसके बाद विनय ने ईश्वर नाम के शख्स को निर्देश दिया था, जो इस मैसेज को सपेरों को भेजता था। आरोप पत्र में यह भी कहा गया है कि मैसेज मिलने के बाद सपेरे अपने सांपों के साथ पार्टी वेन्यू तक पहुंचते थे। पुलिस को विनय के कॉल रिकॉर्ड पर एल्विश का वर्चुअल नंबर मिला है। बता दें कि एल्विश, विनय और ईश्वर को पिछले महीने पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वे जमानत पर बाहर हैं।

एल्विश यादव के कॉन्टेक्ट वाले सपेरे अब जेल में

नोएडा पुलिस का कहना है कि ईश्वर के एक बैंक्वेट हॉल में सांपों से जहर निकाला गया था। आरोप पत्र में यह भी बताया गया है कि एल्विश यादव से जो सपेरे संपर्क में थे, वे अब जेल में है। सीनियर पुलिस ऑफिसर विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि सपेरों से जप्त किया गया जहर कोबरा परिवार के मेंबर करैत सांप का है। उन्होंने बताया- "हमने सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है और इसमें गवाहों के बयान भी शामिल किए हैं। इतना ही नहीं इसमें मुंबई के फोरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सिकोलॉजी डिपार्टमेंट के एक एक्सपर्ट भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...

RAMAYAN के राम बने दशरथ अरुण गोविल की रियल फैमिली में कौन-कौन?

5 प्वाइंट, क्यों दमदार नहीं कपिल शर्मा का The Great Indian Kapil Show

कौन है बॉलीवुड का इकलौता हीरो, जिसने किया 80 रीमेक में काम, इतनी HIT