सार

पहले और दूसरे पार्ट से दर्शकों के जेहन में जगह बना चुकी पॉपुलर वेब सीरीज 'महारानी' के तीसरे सीजन का ट्रेलर 19 फ़रवरी को रिलीज हुआ। इस सीजन में महारानी यानी रानी भारती को पति भीमा भारती (सोहम शाह) की हत्या का बदला लेते देखा जाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. हुमा कुरैशी स्टारर मोस्ट अवैटेड वेब सीरीज 'महारानी' तीसरे सीजन के साथ वापस लौट रही है। सोमवार यानी 19 फ़रवरी को 'महारानी' के निर्माताओं ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिससे यह भी साफ़ हो गया है कि यह पॉलिटिकल ड्रामा कब रिलीज होने वाला है। ट्रेलर में दिखाया गया गया है कि पति भीमा भारती (सोहम शाह) की हत्या के झूठे आरोप में रानी भारती (हुमा कुरैशी) जेल में बंद है और इस हत्याकांड का बदला लेने की तैयारी कर रही है।

क्या होगी ‘महारानी 3’ की कहानी

ट्रेलर से जो कहानी स्पष्ट होती है, उसके मुताबिक़, रानी भारती जेल में रहते हुए अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है। रानी का राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी नवीन कुमार (अमित सियाल) उसके सामने चैलेंजेस डालता है। रानी के बच्चों पर भी गोली चलाई जाती है, तब वह जमानत पर बाहर निकलने का फैसला लेती है। ताकि अपने बदले को अंजाम सके। ट्रेलर में कई शानदार डायलॉग्स भी सुनने को मिलते हैं, जिनमें से एक है, "बंदूक कमजोर लोग चलाते हैं, समझदार लोग दिमाग।ट्रेलर के साथ 'महारानी' की स्ट्रीमिंग की तारीख का ऐलान भी किया गया है। इस सीरीज को 7 मार्च से सोनी लिव पर देखा जा सकता है।

YouTube video player

कौन है महारानी का क्रिएटर

'महारानी' एक फिक्शन स्टोरी पर बेस्ड वेब सीरीज है, जिसमें एक घरेलू महिला के मुख्यमंत्री बनकर राजनीति में आने और फिर यहां नई-नई चुनौतियों का सामना करने की कहानी दिखाई गई है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि यह कहानी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से प्रेरित है। सीरीज में नवीन कुमार के किरदार को बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार से प्रेरित बताया जाता है। इस वेब सीरीज के क्रिएटर जाने-माने फिल्ममेकर सुभाष कपूर हैं। जबकि इसके पहले दो पार्ट को क्रमशः करण शर्मा और रवीन्द्र गौतम ने निर्देशित किया था। तीसरे पार्ट के डायरेक्टर सौरभ भावे हैं। सीरीज में विनीत कुमार, प्रमोद पाठक, कनी कुस्रुती, अनुजा साथे, सुशील पांडे, दिव्येंद्रू भट्टाचार्य की भी अहम् भूमिका है।

और पढ़ें…

फिल्मों में नहीं लौटना चाहती यह एक्ट्रेस, लुक का मजाक उड़ा तो भड़क गई

इस दिग्गज स्टार ने हिंदी फ़िल्में देखना छोड़ा, जानिए क्यों लिया यह फैसला