सार
KBC 15. अमिताभ बच्चन का केबीसी 15 इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है और सबसे बड़ी वजह है इस साल इसे पहला करोड़पति कंटेस्टेंट मिल गया है। ये कंटेस्टेंट है 21 साल का जसकरण सिंह, जो मंगलवार को 7 करोड़ के सवाल का जवाब देगा, जिसपर सस्पेंस बना हुआ है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का सबसे पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 15 (Kaun Banega Crorepati 15) इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है। दरअसल, शो को इस साल का पहला करोड़पति कंटेस्टेंट मिल गया है। ये कंटेस्टेंट है पंजाब के एक छोटे से गांव में रहना वाला 21 साल का जसकरण सिंह (Jaskaran Singh)। बता दें कि जसकरण सिंह ने अभी तक अपना शानदार गेम खेलते हुए सारे पड़ाव पार किए और अब उनके सामने 7 करोड़ रुपए का सवाल है। वे इस सवाल का जवाब दे पाए या नहीं इस अभी सस्पेंस बना हुआ है और इसका खुलासा मंगलवार रात होगा। बता दें कि अगर जसकरण 7 करोड़ के सवाल का सही जवाब देते है तो वह 9 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे। खबरों की मानें तो 9 साल पहले केबीसी के 8वें सीजन में 7 करोड़ के सवाल का जवाब मिला था।
स्ट्रगल की कहानी सुना रो दिए जसकरण सिंह
पंजाब के जसकरण सिंह केबीसी 15 के पहले करोड़पति बने। इस दौरान बिग बी ने जसकरण से उनके बैकग्राउंड और करियर के बारे में पूछा। उनका कहना है कि वह एक बहुत छोटे से गांव से है, जो पाकिस्तान सीमा से महज आधा किलोमीटर दूर है। वह आगे कहते हैं कि वह बीएससी, इकोनॉमिक्स की पढ़ाई कर रहे हैं और फिलहाल तीसरे साल में हैं। इसके बाद जसकरण ने सिविल सेवाओं में अपनी रुचि व्यक्त की। बिग बी ने दर्शकों के लिए जसकरण के परिवार की वीडियो क्लिप शेयर कीं। इसे देखकर हर कोई भावुक हो गया और जसकरण अपने संघर्षों के बारे में बात करते हुए रो दिए। उन्होंने कहा- "मैं लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए हर दिन 50 किलोमीटर की ट्रैवल करता हूं और मेरे सपने बहुत बड़े हैं और इसलिए मैं कभी नहीं थक सकता। जब भी मैं कुछ सीखता हूं तो सोचता हूं कि इससे मुझे केबीसी में कैसे मदद मिलेगी।"
21 साल के है जसकरण सिंह
जसकरण सिंह ने अपने संघर्षों को लेकर आगे कहा, "मैंने पिछले सीजन में करोड़पतियों को देखा है और हर बार जब आप 25 लाख रुपए या उससे अधिक का सवाल पूछते है तो मुझे लगता है कि आप मुझसे पूछ रहे हैं। बिग बी ने प्रतियोगी की प्रशंसा की और उनकी कड़ी मेहनत के लिए उनकी सराहना की। बिग बी जसकरण से कहते है- "आपकी तैयारी बहुत अच्छी है और तुम केवल 21 साल के हो। आप अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के दम पर यहां तक पहुंचे हैं और यही सबसे ज्यादा मायने रखता है।"
9 साल पहले केबीसी में दिल्ली के 2 भाईयों ने दिया था 7 करोड़ के सवाल का जवाब
आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति की शुरुात 2000 में हुई थी और पिछले 23 साल में ऐसा सिर्फ 1 बार हुआ कि किसी ने 7 करोड़ के सवाल का जवाब दिया। बता दें कि 9 साल पहले दिल्ली के 2 भाई अचिन नरुला और सार्थक नरुला ने केबीसी के सीजन 8 में 7 करोड़ के सवाल का जवाब दिया था। अभी तक ये रिकॉर्ड इन्हीं दोनों भाईयों के नाम है। अगर जसकरण सिंह मंगलवार को 7 करोड़ के सवाल का जवाब देते है वे हिस्ट्री क्रिएट कर देंगे।
ये भी पढ़ें...
JAWAN की ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग, रणबीर-आमिर की फिल्मों को पछाड़ा
Teachers Day: वो 6 फिल्में जो दिलाती है बचपन की याद और टीचर की फटकार
इन 7 हसीनाओं ने किया SRK संग डेब्यू, 3 का डूबा करियर, एक पाकिस्तानी भी