Kaun Banega Crorepati 17 Date: अमिताभ बच्चन का टीवी का मोस्ट अवेटेड गेम शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 17 शुरू हो रहा है। इसके प्रीमियर की डेट और टाइम भी रिवील हो चुके हैं। बता दें कि ये शो 2000 में शुरू हुआ था और बिग बी इसे लगातार होस्ट कर रहे हैं।
Amitabh Bachchan Kaun Banega Crorepati 17: आइकॉनिक क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति अपने 17वें सीजन के साथ वापसी कर रहा है और दर्शकों में इसे लेकर काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है। एक बार फिर अमिताभ बच्चन शो के होस्ट की कमान संभालने के लिए तैयार है। आपको बता दें कि शो 11 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इसे रात 9 बजे से देखा जा सकेगा। इतना ही नहीं केबीसी 17 को ओटीटी पर भी स्ट्रीम किया जाएगा।
कब और कहां देखें कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन
टीवी का मच अवेडेट शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 को 11 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर देखा जा सकता है। इस बार शो की टैगलाइन में बदलाव किया गया है और ये होगी- जहां अक्ल है, वहां अकड़ है। इंडिया टीवी की रिपोर्ट की मानें तो केबीसी के 16 सफल सीजन के दौरान 1368 एपिसोड का प्रसारण हुआ और इसमें 2143 प्रतियोगियों ने भाग लिया। ये प्रतियोगी डिफरेंट बैकग्राउंड जैसे स्टूडेंट, टीचर, हाउसवाइफ्स, किसान आदि से रहे। इसमें से कई प्रतियोगी लाखों या करोड़ों रुपए जीतकर गए हैं, जबकि कईयों को इस शो में शामिल होकर खुशी और पहचान मिली है। कुछ लोगों के लिए केबीसी एक खेल से कहीं बढ़कर रहा है, जिसने उनकी जिंदगी को नया मोड़ दिया।
ये भी पढ़ें... वो 2 साल, जब KBC को मिले थे सबसे ज्यादा 8 करोड़पति, जानिए क्या थे विनर्स के करोड़ों के सवाल
कब शुरू हुआ था कौन बनेगा करोड़पति गेम शो?
सोनी टीवी के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत 2000 में हुई थी। अमिताभ बच्चन ने शो के अब तक सभी सीजन होस्ट किए हैं। हालांकि, एक बार सीजन 3 में शाहरुख खान ने होस्ट की कमान संभाली थी। बता दें कि इस शो की वजह से बिग बी घर-घर में हर किसी के फेरवेट बन गए हैं। उनका लुक, स्टाइल और क्विज खिलाने का तरीका दर्शकों को काफी पसंद आता है। सालों से उनकी उपस्थिति इस शो की पहचान और विश्वसनीयता का पर्याय बन गई है। वहीं, केबीसी भी साल-दर-साल घर-घर में पसंदीदा शो बन गया है।
ये भी पढ़ें... KBC: झटके में करोड़पति बन गई थी 1500 रुपए महीना कमाने वाली महिला, उनसे पूछे गए टॉप 10 सवाल
कौन बनेगा करोड़पति 17 का प्रोमो
सोनी टीवी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कौन बनेगा करोड़पति 17 का प्रोमो शेयर किया था। वीडियो शेयर कर लिखा था- यहां आपका ज्ञान आपकी पहचान बनता है। देखिए कौन बनेगा करोड़पति आज रात 9 बजे सिर्फ #SonyEntertainmentTelevision और Sony LIV पर। #KBC #KaunBanegaCrorepati #AmitabhBachchan #KBC2025 #JahanAkalHaiWahanAkadHai.
