सार
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है । शो छोड़ चुके स्टार्स आए दिन मेकर्स को लेकर की करतूतों को लेकर नए-नए खुलासे करते रहते हैं। मोनिका भदौरिया ने एक बार खुलासे किए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बावरी का किरदार निभाने वाली मोनिका भदौरिया (Monika Bhadoriya) एक बार फिर सामने आईं और उन्होंने शो और मेकर्स से जुड़े कुछ और नए चौंकाने वाले खुलासे किए। मोनिका ने हाल ही में दिए एक नए इंटरव्यू में संकेत दिया कि दिशा वकानी (Disha Vakani) यानी दयाबेन, जो मेटरनिटी लीव पर गईं थीं, क्यों दोबारा शो ज्वाइन नहीं किया। उन्होंने बताया कि दयाबेन की समस्या भी जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल की तरह ही थी। मोनिका ने बताया कि दयाबेन के साथ प्रोड्यूसर असित मोदी बदसलूकी करते थे, इतना ही नहीं उनकी पेमेंट तक पूरी की।
कोई तो वजह रही होगी- मोनिका भदौरिया
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू मे मोनिका भदौरिया ने दिशा वकानी के शो में ना लौटने पर कहा कि दिशा को कोई बात बहुत बुरी लगी होगी या हो सकता है कि शो में वापस नहीं आने के लिए उन्हें अच्छा भुगतान नहीं किया जा रहा हो। उसने कहा- "मैं उस पर कमेंट नहीं करना चाहती। हो सकता है कुछ होगा ... कुछ तो ऐसा बुरा लगा ही होगा। आपको कोई अच्छा पे कर रहा है और बार-बार बुला रहा है और आप नहीं आना चाहते हो तो यही वजह होगी नहीं तो और क्या हो सकता है।" वहीं, ईटाइम्स टीवी को दिए एक इंटरव्यू में मोनिका ने कहा कि उन्हें भुगतान के मुद्दों का सामना करना पड़ा, जिसके कारण कई कलाकारों ने हाल ही में शो छोड़ा।
मुझे पेमेंट के लिए एक साल तक लड़ना पड़ा- मोनिका भदौरिया
मोनिका भदौरिया ने कहा- "मुझे अपनी पेमेंट के लिए एक साल तक लड़ना पड़ा, तब भी वे भुगतान करने के लिए तैयार नहीं थे। जब मैंने उन्हें बताया कि अब मैं CINTAA के पास शिकायत दर्ज करने जा रही हूं। उस समय वे घबरा गए और और मेरा भुगतान जारी कर दिया।"
मोनिका भदौरिया को कभी नहीं मिली पूरी पेमेंट
मोनिका भदौरिया ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा- "तारक मेहता का उल्टा चश्मा की मेरी पूरी छह साल की जर्नी के दौरान, मुझे कभी भी वह पेमेंट नहीं मिला जो तय किया गया था। वह यह कहते हुए अपनी बात से मुकर जाते है कि मुझे याद नहीं है कि क्या तय किया गया था।" उन्होंने कहा- "वो सबका पैसा रोकते हैं.. चाहे वह शैलेश जी हों, गुरुचरण सिंह, राज अनादकट, जेनिफर मिस्त्री, नेहा मेहता सभी ने समस्याओं का सामना किया है। मैंने एक साल तक संघर्ष किया। मैं उनके ऑफिस में जाकर बैठती लेकिन कोई मदद नहीं मिली। जब मैंने उन्हें नोटिस भेजा, उसके बाद ही उन्होंने मेरा भुगतान किया।"
ये भी पढ़ें...
फिट रहने ऐसा क्या करती है दिशा पाटनी जो नहीं कर सकती दूसरी एक्ट्रेसेस
ढलती उम्र में पिता बने थे 8 स्टार्स, TOP लिस्ट 2 खान और संजय दत्त भी
7 Twist मचाएंगे बवाल, Bade Achhe Lagte Hain 3 में एक चाल से बदलेगा गेम