Pankaj Dheer Death: महाभारत के 'कर्ण' पंकज धीर का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 15 अक्टूबर को निधन हो गया। उनके निधन पर सह-कलाकारों ने शोक जताते हुए उन्हें एक खुशमिजाज और सज्जन व्यक्ति के रूप में याद किया।

बीआर चोपड़ा की महाभारत में 'कर्ण' की भूमिका निभाने के लिए पॉपुलर दिग्गज एक्टर पंकज धीर का 15 अक्टूबर को कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया। उनके यूं चले जाने से सभी हैरान रह गए हैं। उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए, उनके को-एक्टर्स ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और याद किया कि पंकज धीर कितने खुशमिजाज इंसान थे।

फिरोज खान

महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाने वाले फिरोज खान ने कहा, ‘बहुत भारी मन से मुझे कहना पड़ रहा है कि मेरे बहुत अच्छे दोस्त पंकज धीर हमारे बीच नहीं रहे। वो हर तरह से एक सज्जन व्यक्ति थे और उनकी सबसे अच्छी बात यह थी कि वो हमेशा यह सुनिश्चित करते थे कि उनके आस-पास के सभी लोग मुस्कुराते और हंसते रहें। मैं आपको बहुत याद करूंगा क्योंकि आप जैसी सच्ची आत्मा कम ही देखने को मिलती है। मैं आपके सहयोग और हमारे द्वारा साथ मिलकर किए गए काम के लिए आपको सलाम करता हूं, स्कूल के दिनों से क्रिकेट खेलने से लेकर महाभारत में अलग होने तक। पीडी, मैं आपसे प्यार करता हूं। मैं आपको हमेशा याद करूंगा। शांति से आराम करो, मेरे दोस्त।’

View post on Instagram

ये भी पढ़ें..

Mahabharata ही नहीं फिल्मों में दिखा पंकज धीर का दमदार किरदार, यादगार है ये सीरियल

Pankaj Dheer Networth: फैमिली के लिए छोड़ गए करोड़ों की संपत्ति, इतनी थी सालाना इनकम

करण टैकर

पंकज जी पहले वरिष्ठ एक्टर थे जिनके साथ मुझे (रंग बदलती ओढ़नी में) काम करने का सौभाग्य मिला। उन्होंने मेरे साथ बहुत दयालुता और स्नेह से एक बेटे की तरह व्यवहार किया। उनके निधन की खबर वाकई एक शॉकिंग है, लेकिन उन्हें हमेशा अपार प्रेम और सम्मान के साथ याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।

इशिता दत्ता सेठ

यह खबर सुनकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए हैं। वो एक बेहतरीन को-एक्टर थे और उनके साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी। मुझे याद है कि वो मेरे लिए घर से सैंडविच लाते थे। वो घर का बना लाजवाब खाना लाते थे, और चाहे कुछ भी हो जाए, वो हमेशा मेरे लिए कुछ बचाकर रखते थे। उनके साथ काम करने वाला हर कोई जानता है कि वो कितने बेहतरीन इंसान थे। बदकिस्मती से, शो के बाद, मैं उनसे सिर्फ एक बार ही मिली। इससे यही पता चलता है कि जिंदगी बहुत छोटी है।

वत्सल सेठ

यह बहुत ही चौंकाने वाली और दुखद खबर है। मुझे अपनी पहली फिल्म 'टार्जन' में उनके साथ काम करने का सम्मान मिला, और सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शो में भी जहां इशिता और मैं साथ थे। वहां हमने साथ में काफी समय बिताया था।