पहली फिल्म आते ही हुआ BF से ब्रेकअप! अब 'हनीमून फोटोग्राफर' बनी यह TV एक्ट्रेस
टीवी एक्ट्रेस आशा नेगी अपनी नई वेब सीरीज 'हनीमून फोटोग्राफर' में एक अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं। जियो सिनेमा पर रिलीज हुई इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में आशा एक हनीमून फोटोग्राफर की भूमिका निभा रही हैं।

टीवी एक्ट्रेस आशा नेगी इन दिनों 'हनीमून फोटोग्राफर' बन गई हैं। वे असल लाइफ में नहीं, बल्कि पर्दे पर यह किरदार निभाती नज़र आ रही हैं। उनकी वेब सीरीज 'हनीमून फोटोग्राफर' 27 सितम्बर को जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है। इस सीरीज में आशा नेगी ने एक ऐसी लड़की का रोल निभाया है, जो लोगों के हनीमून की फोटोग्राफी करती है। वैसे यह सीरीज क्राइम थ्रिलर है, जिसमें साहिल सलाथिया और कल्याणी जोशी जैसे स्टार्स ने भी अहम् भूमिका निभाई है।
खैर, बात आशा नेगी की ही करते हैं। TV से फिल्मों और फिर OTT पर आईं आशा नेगी जितनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं, उतनी ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोरती हैं।आशा नेगी एक समय टीवी एक्टर और होस्ट ऋत्विक धनजानी के साथ रिलेशनशिप में थीं।
दोनों की पहली मुलाक़ात पॉपुलर शो 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों 7 साल तक रिलेशनशिप में रहे और 2020 में उनका ब्रेकअप हो गया। यह ब्रेकअप काफी चर्चा में रहा था और आशा नेगी पर आरोप लगा था कि उन्होंने फिल्मों में करियर बनाने की महत्वाकांक्षा के चलते ऋत्विक से रास्ते अलग किए हैं। क्योंकि जिस वक्त कपल का ब्रेकअप हुआ, उसी वक्त आशा नेगी की फिल्म 'लूडो' रिलीज हुई थी, जिसमें अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर और पंकज त्रिपाठी अहम् भूमिका में थे।
जब आशा नेगी पर यह आरोप लगे कि उन्होंने अपने एम्बिशन के चलते ऋत्विक धनजानी से ब्रेकअप किया है तो उन्होंने इस पर सफाई दी थी।
आशा ने 2022 में इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में यह कबूल किया कि वे काम और पर्सनल लाइफ के बीच के संबंध को समझने से चूक गईं।उनके मुताबिक़, उनकी आलोचना और दोषारोपण इसलिए हुए, क्योंकि ब्रेकअप के समय उनकी फिल्म 'लूडो' रिलीज हुई थी।
बकौल आशा, "कई लोग थे, जो कह रहे थे कि 'एक फिल्म की और ब्रेकअप कर लिया। अब तो फिल्म एक्टर बन गई है, उसे (ऋत्विक) डेट क्यों करेगी।' इस तरह लोगों ने बिना सोचे-समझे मुझे जज किया। लोग अपना खुद का नज़रिया बना लेते हैं, जो दुखद है। जो कुछ हुआ वह मेरे और उसके बीच था। हमारे बेच में बेहद प्यार और सम्मान है और मुझे नहीं लगता कि किसी और कोई इसकी परवाह करनी चाहिए।"
आशा नेगी ने टीवी पर 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'पवित्र रिश्ता', 'शुभ विवाह', 'पुनर्विवाह', 'क़ुबूल है', 'कोड रेड' और 'कुमकुम भाग्य' जैसे फिक्शन शोज के अलावा 'बिग बॉस 6', 'नच बलिए 6' और 'फियर फैक्टर 6' जैसे रियलिटी शोज में भी काम किया है। वे 'लूडो' के अलावा फिल्म 'कॉलर बॉम्ब' में भी दिख चुकी हैं। OTT की बात करें तो उन्हें 'हनीमून फोटोग्राफर' से पहले 'बारिश' (सीजन 1 और 2), 'अभय' (सीजन 2 और 3) और 'ख्वाबों के परिंदे' जैसी वेब सीरीज में भी देखा जा चुका है।
और पढ़ें…
करीना कपूर के बेटे का नाम तैमूर क्यों? वजह एक पड़ोसी, मतलब भी जान लीजिए
The Great Indian Kapil Show 2 Episode 2 review: राजामौली बन छा गए सुनील ग्रोवर!
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।