सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी शो अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है। दरअसल, वे अपने शो से कई स्टार्स को रातोंरात आउट कर चुके हैं। वहीं, हाल ही में उन्होंने अनुपमा (Anupamaa) में राही का रोल कर रही अलीशा परवीन को शो से बाहर का रास्ता दिखाया। हाल ही में शाही ने एक पॉडकास्ट के दौरान शो और शो से बाहर किए जाने वाले एक्टर्स के बारे में बातचीत की थी। उन्होंने कहा-'मैंने अपने शो के कई लोगों को निकाला है क्योंकि शो से बड़ा कोई नहीं है। शो पर मेकर्स काफी पैसा लगाते हैं, सेट पर वो किसी भी तरह का मिसबिहेव बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर कोई अनुशासन तोड़ता है, वे ये सहन नहीं किया जाएगा'। इस बयान के वायरल होने पर शो से आउट हुए स्टार्स ने अब शाही पर भड़ास निकाली है।
राजन शाही पर भड़के शहजादा धामी
ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान का रोल करने वाले शहजादा धामी ने राजन शाही के बयान पर रिएक्शन दिया है। बता दें कि उन्हें शो में काफी पसंद किया जा रहा था, लेकिन शाही ने रातोंरात उन्हें बाहर कर दिया। इस पर काफी विवाद भी हुआ था। अब शाही के इस बयान पर शहजादा ने एक पोस्ट शेयर कर भड़ास निकाली है, हालांकि, इसमें उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- अरे कोई इसे डॉक्टर के पास लेकर जाओ। साथ में एक फनी इमोजी भी शेयर किया है।
अर्जित तनेजा-शालिनी कपूर ने भी भड़ाके
टीवी एक्टर अर्जित तनेजा ने भी राजन शाही के बयान पर भड़ास निकाली है। उन्होंने लिखा- यह कहानी का सिर्फ एक पहलू है और कैसे सभी एक्टर्स गलत हो सकते हैं और क्या ये अकेला संत है? एक्टर्स को आसानी से टारगेट किया जा सकता है और ये आदमी क्या भगवान है। वहीं, शालिनी कपूर सागर ने भी कमेंट करते हुए लिखा- तो क्या आप एक्टर्स के साथ मिसबिहेव नहीं करते? जब डायरेक्टर गलत व्यवहार करता हैं तो क्या उन्हें बाहर निकाल दिया जाता है? नियम एकतरफा क्यों हैं।
- आपको बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से 2 लीड स्टार्स को कुछ महीने पहले निकाला गया था। इनके नाम हैं प्रतीक्षा होनमुखे और शहजादा धामी। राजन शाही ने इंटरव्यू में कहा- मैंने ये रिश्ता क्या कहलाता है दो लीड स्टार्स को बाहर किया था। सेट पर हेयर ड्रेसर, स्पॉट ब्वॉय, एसोसिएयट डायरेक्टर के साथ उनका बिहेव अच्छा नहीं था।
ये भी पढ़ें...
वो हादसा, जिसने कादर खान को विलेन से कॉमेडियन बनाया
कहां है Shaktimaan का दुश्मन डॉ. जैकाल, जो फेमस होकर भी दमदार रोल को तरसा