- Home
- Entertainment
- TV
- Taarak Mehta Ka ooltah Chashmah की भूतनी चकोरी की 8 खूबसूरत तस्वीरें, जानिए कौन हैं वो?
Taarak Mehta Ka ooltah Chashmah की भूतनी चकोरी की 8 खूबसूरत तस्वीरें, जानिए कौन हैं वो?
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Chakori Real Name: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 4000 से ज्यादा एपिसोड हो गए हैं। इन दिनों यह शो जेठालाल नहीं, बल्कि भूतनी चकोरी की वजह से मजेदार बना हुआ है। जानिए चकोरी का असली नाम और देखें उनकी 8 खूबसूरत तस्वीरें…

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की भूतनी चकोरी का असली नाम?
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भूतनी चकोरी का रोल कर गोकुलधाम सोसाइटी के निवासियों को डरा रही एक्ट्रेस का नाम स्वाति शर्मा है।
कौन हैं TMKOC फेम चकोरी भूतनी यानी स्वाति शर्मा?
स्वाति शर्मा टीवी एक्ट्रेस हैं। यह बात अलग है कि टीवी के ज्यादातर दर्शक उन्हें नाम से नहीं जानते हैं। लेकिन वे इस प्रोफेशन में नई तो बिल्कुल नहीं हैं।
पहले किन शोज में काम कर चुकीं स्वाति शर्मा?
स्वाति शर्मा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से पहले टीवी शो ‘शैतानी रस्में’ में नज़र आ चुकी हैं। स्टार भारत पर टेलीकास्ट हुए इस शो के दो सीजन अब तक आ चुके हैं। दोनों सीजन को मिलाकर इसके 300 से ज्यादा एपिसोड टेलीकास्ट किए जा चुके हैं।
क्या स्वाति शर्मा ने किसी फिल्म में भी काम किया?
जी हां, स्वाति शर्मा ने एक पंजाबी फिल्म में काम किया है, जिसका टाइटल है ‘यारां दियां पौ बारां’। इस फिल्म का डायरेक्शन उपासना सिंह ने किया था। स्वाति शर्मा इस फिल्म में लीड रोल में दिखी थीं। उपासना सिंह का भी इसमें अहम् रोल था। 2023 में यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।
स्वाति शर्मा को किस शो से मिली असली पहचान?
उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़, स्वाति शर्मा को असली पहचान ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से ही मिली है। इस शो में चकोरी भूतनी के रोल में उन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। आलम यह है कि उनके सीक्वेंस की वजह से शो लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर चल रहा है।
सोशल मीडिया पर स्वाति शर्मा के कितने फॉलोअर्स?
स्वाति शर्मा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। बताया जा रहा है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में उनकी एंट्री के बाद उनके फॉलोअर्स तेजी से बढे हैं। आज की तारीख में इंस्टाग्राम पर उनके 1.63 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
पूरी दुनिया को रंग मंच मानती हैं स्वाति शर्मा?
स्वाति शर्मा पूरी दुनिया को रंग मंच मानती हैं। यह हम ऐसे ही नहीं कह रहे, बल्कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखने के बाद कह रहे हैं। उन्होंने अपने बायो में लिखा है- All the world’s a stage (पूरी दुनिया एक रंग मंच है)।