- Home
- Entertainment
- TV
- बिना नामी स्टार वाली OTT की वो वेब सीरीज, जो निकली सबसे फाड़ू, IMDb पर मिली 9.2 रेटिंग
बिना नामी स्टार वाली OTT की वो वेब सीरीज, जो निकली सबसे फाड़ू, IMDb पर मिली 9.2 रेटिंग
Web Series Aspirants: ओटीटी प्राइम वीडियो की वेब सीरीज एस्पिरेंट्स काफी धमाकेदार है। ये एंटरटेनमेंट के साथ मोटिवेशनल भी है। बता दें कि इसे IMDb पर 9.2 रेटिंग मिली है और ये इंडिया की टॉप रेटेड वेब सीरीज में से एक है। आइए, जानते हैं इसके बारे में...

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई तरह वेब सीरीज देखने को मिलती हैं। वैसे, इनमें से ज्यादातर क्राइम थ्रिलर होती है, लेकिन कुछ कॉमेडी और मोटीवेशनल सीरीज भी होती है। ऐसे ही एक वेब सीरीज है एस्पिरेंट्स, जो काफी धमाका कर रही है।
वेब सीरीज एस्पिरेंट्स इतनी जबरदस्त है कि इसे आईएमडीबी पर 10 में से 9.2 रेटिंग मिली है। दरअसल, इसकी कहानी और स्टारकास्ट की अदायगी इतनी शानदार है कि हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है।
आपको बता दें कि वेब सीरीज एस्पिरेंट्स में कोई नामी कलाकार नहीं है। इसमें नवीन कस्तुरिया, नमिता दुबे, सनी हिंदुजा और शिवांकित सिंह परिहार हैं। इन चारों का एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
वेब सीरीज एस्पिरेंट्स का पहला सीजन 2021 में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ था। इसमें यूपीएससी की तैयारी करने वालों के संघर्ष की कहानी को बहुत ही शानदार तरीके से पेश किया गया था।
वेब सीरीज एस्पिरेंट्स में यूपीएससी की तैयारी करने वाले 4 दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो बाद में अलग हो जाते हैं। इसका सीजन 2 2023 में स्ट्रीम किया गया था। अब फैन्स इसके तीसरे सीजन का इंतजार है।
वेब सीरीज एस्पिरेंट्स के दोनों सीजन बंपर हिट रहे। इसकी वजह है इसकी सधी हुई और मोटिवेशनल कहानी। इस सीरीज को देखकर लोगों को जिंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

