TRP Report में अनुपमा का जलवा बरकरार, जानें टॉप 10 में हैं कौन से सीरियल्स
TRP List Week 32: साल 2025 के 32वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है। इस हफ्ते रुपाली गांगुली के शो अनुपमा और तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अच्छी रेटिंग मिली है। ऐसे में आइए जानते बाकी शोज का हाल..

अनुपमा-तारक मेहता का उल्टा चश्मा
रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' को इस हफ्ते टीआरपी की लिस्ट में पहला स्थान मिला है। इस शो को 2.2 रेटिंग मिली है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स ने इस शो को टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रखने के लिए गोकुल धाम सोसाइटी में एक नए परिवार की एंट्री हुई है। ऐसे में इस शो 2.0 रेटिंग के साथ दूसरा स्थान मिली है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है-क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को इस बार टीआरपी लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है। इस हफ्ते शो को 1.9 रेटिंग मिली है। स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की रेटिंग में थोड़ा सुधार हुआ है। इस वीक शो को 1.8 रेटिंग के साथ चौथा स्थान मिला है।
उड़ने की आशा-तुम से तुम तक
'उड़ने की आशा' को टीआरपी लिस्ट में पांचवां स्थान मिला है। ऐसे में इस शो को 1.7 रेटिंग मिली है। जी टीवी के शो 'तुम से तुम तक' को छठी पोजीशन मिली है। इस हफ्ते शो को 1.6 रेटिंग मिली है।
मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर
मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर को 1.4 रेटिंग के साथ सातवां स्थान मिला है। टीआरपी लिस्ट में मंगल लक्ष्मी को 1.5 रेटिंग के साथ आठवां नंबर मिला है।
आरती अंजलि अवस्थी-शिव शक्ति तप त्याग- तांडव
आरती अंजलि अवस्थी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इस शो को 1.3 रेटिंग मिली है। वहीं शिव शक्ति तप त्याग- तांडव को 10वीं पोजीशन के साथ 1.2 रेटिंग मिली है।