Vaibhavi Upadhyaya News: आखिरी दम पर खुद को बचाने की कोशिश करती रही वैभवी उपाध्याय, पर धोखा दे गई जिंदगी

| May 26 2023, 08:52 AM IST

vaibhavi upadhyaya death update

सार

Vaibhavi Upadhyaya News.  एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की हिमाचल में एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। निधन के बाद उनकी मौत से जुड़े कुछ अपडेट सामने आए है, जिसमें कहा जा रहा है कि उन्होंने कार से बाहर से निकलने की कोशिश की थी, पर उनकी मौत हो गई।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyay) का हाल ही में हिमाचल में हुए एक रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया था। बता दें कि हिमाचल की घाटी में यूटर्न लेते वक्त उनकी कार खाई में गिर गई थी, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। कहा जा रहा है कि वैभवी ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखा था। इसी बीच उनकी मौत से जुड़े कुछ नए अपडेट सामने आए हैं। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने वैभवी की मौत से जुड़े कुछ न्यू अपडेट मीडिया के साथ शेयर किए है। उन्होंने बताया कि कार खाई में गिरने के बाद वैभवी ने गाड़ी का शीशा तोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन उनके सिर में गहरी चोट लगी थी, जिसके कारण वह ज्यादा देर तक सर्वाइव नहीं कर पाई और उनकी मौत हो गई।

हादसे के बाद वैभवी उपाध्याय को ले जाया गया था अस्पताल

एसी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि वैभवी उपाध्याय को एक्सीडेंट के बाद बंजार सिविल अस्पताल ले जााय गया था, हालांकि, वहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद वैभवी की बॉडी उनके भाई अंकित को सौंप दी गई थी। पुलिस ने यह भी बताया कि ड्राइविंग करते वक्त हुई लापरवाही का केस दर्ज किया गया है, साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है।

2 दिन पहले हुआ वैभवी उपाध्याय का अंतिम संस्कार

आपको बता दें कि वैभवी उपाध्याय का निधन बुधवार तगड़े हुआ था और उसी दिन उनका मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया था। वैभवी के अंतिम संस्कार में शामिल होने चंडीगढ़ के उनका परिवार मुंबई आया था। बेटी को अंतिम विदाई देते वक्त वैभवी के पेरेंट्स बदहवास हो गए थे। वैभवी के अंतिम संस्कार में टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स शामिल हुए थे। आपको बता दें कि वैभवी ने टीवी सीरियलों के अलावा फिल्मों में भी काम किया था। वह दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक में नजर आईं थीं।

 

ये भी पढ़ें...

SRK की JAWAN के कारण खतरे में ऋतिक रोशन की मूवी, अब ऐसा होगा गेम POINT

क्यों मर्द बनने छुपकर इस जगह जाते थे करन जौहर, हिला देगा खौफनाक सच

कौन है एक्ट्रेस अश्विनी कलसेकर, जिसे नितेश पांडे ने दे दिया था तलाक