कौन है 44 साल का ये तलाकशुदा, जिन्हें डेट कर रही टीवी हसीना कृतिका कामरा
टीवी शोज- वेब सीरीज में अदाकारी का जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने हाल ही में गौरव कपूर के साथ अपनी रिलेशनशिप कन्फर्म की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर हिंट दिया। आइए, जानते हैं आखिर कौन है गौरव, जिनके साथ रिश्ते में कृतिका।

कौन है गौरव कपूर
गौरव कपूर काफी फेमस पर्सनैलिटी है। इन दिनों वे टीवी एक्ट्रेस कृतिका कामरा के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में है। बता दें कि उनका नाम क्रिकेट की दुनिया से जुड़ा है। दरअसल, उन्हें खेल के मैदान पर क्रिकेटर्स से बातचीत करते और उनका इंटरव्यू देते देखा जाता है।
पॉपुलर होस्ट हैं गौरव कपूर
गौरव कपूर का नाम क्रिकेट शो ब्रेकफास्ट विद चैपियंस से जुड़ा है। आईपीएल के दौरान एक्ट्रा इनिंग्स टी20 में बतौर होस्ट उन्होंने अपनी पहचान बनाई है। गौरव पहले वीजे और आरजे भी रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें... कब शुरू होगा द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4, नए सीजन में कौन-कौन लगाएगा कॉमेडी का तड़का?
एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुके गौरव कपूर
गौरव कपूर फिल्मों में भी हाथ आजमा चुके हैं। उन्होंने डरना माना है, अ वेडनसडे, राम गोपाल वर्मा की आग, अगली और पगली, क्विक गन मुरुगन, चला मुसद्दी ऑफिस ऑफिस, काय पो छे, बैड लक गोविंद जैसी फिल्मों में काम किया है। हालांकि, वे खास सफलता हासिल नहीं कर पाए।
इन हस्तियों का इंटरव्यू किया गौरव कपूर ने
गौरव कपूर ने अपने क्रिकेट शो ब्रेकफास्ट विद चैपियंस में स्टीव स्मिथ, माइकल होल्डिंग, शोएब अख्तर, गैरी कर्स्टन, जहीर खान, हरभजन सिंह, गौतम गंभीर, अजिंक्य रहाणे, ड्वेन ब्रावो, मैथ्यू हेडन, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, स्मृति मंधाना सहित कई हस्तियों का इंटरव्यू किया है।
तलाकशुदा है 44 साल के गौरव कपूर
44 साल के गौरव कपूर तलाकशुदा है। बता दें कि उन्होंने एक्ट्रेस और मॉडल किरत भट्टल से 2014 में शादी की थी। हालांकि, शादी के कुछ साल बाद यानी 2021 को दोनों का तलाक हो गया। अब वे कृतिका कामरा के साथ रिश्ते में हैं। दोनों को अक्सर सााथ देखा जाता है।
कृतिका कामरा के बारे में
कृतिका कामरा एक टीवी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई सीरियलों के साथ वेब सीरीज में भी काम किया है। उनका नाम एक्टर करण कुंद्रा और जैकी भगनानी के साथ जुड़ चुका है। उन्होंने कितनी मोहब्बत है (2009-2011), कुछ तो लोग कहेंगे (2011-2013) और रिपोर्टर्स (2015) जैसे सीरियलों में काम किया। वे अनुभव सिन्हा की फिल्म भेड़ (2023), और अमेजन प्राइम वीडियो सीरीज तांडव (2021) और बंबई मेरी जान (2023) में काम किया है।
ये भी पढ़ें... Filmfare OTT Awards 2025: पंचायत 4-ग्राम चिकित्सालय का दबदबा, 20+ कैटेगिरी में नॉमिनेशन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।