शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा और अरमान एक-दूसरे से बात करें। इस दौरान अरमान मायरा का सच उसे बताने वाला होगा, लेकिन अभीरा एक नहीं सुनेगी। वहीं शो में दो लोगों की मौत हो जाएगी।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert : 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हंगामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा और अंशुमन का मेहंदी फंक्शन होता है। इस दौरान मायरा खो जाती है। ऐसे में सब कुछ छोड़कर अभीरा और अरमान उसे ढूंढ़ने निकल जाते हैं।

अभीरा की यह बात सुनकर बुरी तरह टूट जाएगा अरमान

अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान, अभीरा को अकेला देखकर उससे माफी मांगने जाएगा, लेकिन अभीरा उसकी एक नहीं सुनेगी। वो कहेगी कि उसने 7 सालों तक अरमान का इंतजार किया, लेकिन वो नहीं आया और जब आया तब उसकी लाइफ में गीतांजलि थी। यह सब सुनकर अरमान बुरी तरह से टूट जाएगा और फिर अभीरा को मायरा का सच बताने की कोशिश करेगा, लेकिन अभीरा उसकी कोई बात नहीं सुनेगी।

अभीरा और अरमान को साथ में गायब हुआ देखकर सबको लगेगा कि दोनों साथ में भाग गए। हालांकि, इस दौरान वहां पर अंशुमन आ जाएगा और वो अभीरा को अपने साथ लेकर चला जाएगा। इसके बाद जब अभीरा घर जाएगी, तो तान्या उसके पास आएगी। वो कहेगी कि अगर अंशुमन तुम्हें इतना स्पेशल फील करा रहा है, तो तुम्हें भी ऐसा ही करना चाहिए। ऐसे में अभीरा भी तान्या की बातों से सहमत हो जाएगी और फिर वो अंशुमन का ध्यान रखने का फैसला करेगी।

क्या होगा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खास?

वहीं आने वाले दिनों में शो में जबरदस्त ट्विस्ट आएगा। दरअसल शो में दिखाया जाएगा कि गोयनका परिवार लीप के बाद जापान शिफ्ट हो जाता है। वहीं अभीरा की शादी के दौरान वो इंडिया वापस आएगा। इस दौरान वहां पर आग लग जाएगी और इसमें सुरेखा और चारू की मौत हो जाएगी। इस वजह से अभीरा की शादी रुक जाएगी। ऐसे में देखना खास होगा कि इसके बाद क्या अरमान और अभीरा फिर से एक हो जाएंगे या नहीं। वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में चारु का किरदार निभा रहीं सलोनी संधू ने सोशल मीडिया के जरिए इस शो को छोड़ने जानकारी देगी है। इस खबर को सुनकर उनके फैंस काफी अपसेट हो गए हैं।