YRKKH 4 Twist: अरमान को ऐसे अपना बनाएगी रूही, होंगे खूब तमाशे
अभीरा के हाथ लगेगी एक डायरी, जिससे सब कुछ बदल जाएगा। रूही की हालत बिगड़ेगी और बच्चा प्रीमैच्योर होगा। अरमान, अभीरा को छोड़ देगा?

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान होने वाले बच्चे के लिए बहुत पजेसिव हो गया है, जिससे रूही-अभीरा परेशान हैं।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा अपने मरे हुए बच्चे को याद करके खूब रोएगी और फिर अपने आप को संभालेगी और गोद भराई की रस्मों की तैयारी करेगी। वहीं अरमान को समझ आ जाएगा कि अभीरा उससे नाराज है। ऐसे में वो उसे मनाने में लग जाएगा।
इसके बाद अभीरा के हाथ एक डायरी लगेगी, जिससे पढ़ने के बाद उसके होश उड़ जाएंगे। ऐसे में अभीरा और अरमान फैसला करेंगे कि वो इस डायरी को रूही से दूर रखेंगे। वहीं कहानी में ट्विस्ट तब आएगा, जब गोद भराई के फंक्शन में जाने से पहले रूही उसे पढ़ लेगी।
ऐसे में रूही के पैरों से जमीन खिसक जाएगी। इसके बाद उसकी हालत खराब हो जाएगी और सभी लोग उसे हॉस्पिटल लेकर जाएंगे। इसके बाद रूही की डिलीवरी होगी। हालांकि, उसका बच्चा प्रीमैच्योर पैदा होगा।
वहीं इसके बाद वो पूकी पर हक जताने लगेगी और दक्ष को नजरअंदाज करने लगेगी। वहीं रूही की इस चाल की वजह से अरमान और अभीरा में लड़ाइयां होनी शुरू हो जाएंगी। वहीं इसके बाद अरमान, अभीरा को छोड़कर रूही और पूकी के साथ रहने लगेगा, जिसके बाद खूब तमाशा होगा।