YRKKH के 4 TWIST: अभीरा की जिंदगी में विलेन बनेगा यह शख्स
मायरा के डांस कॉम्पिटिशन में अरमान की नजर उस पर पड़ जाती है। दोनों का भावुक मिलन होता है, लेकिन अरमान की नाराजगी भी जाहिर होती है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब रूही और दक्ष बदला लेने के लिए वापस आते हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सालों बाद अरमान और अभीरा की मुलाकात होने वाली है। वहीं अभीरा, मायरा के साथ समय बिताती है और उसकी हरकत देखकर उसे अरमान की याद आ जाती है।
अब शो में दिखाया जा रहा है कि मायरा का डांस कॉम्पिटिशन होगा। इस दौरान वो जबरदस्त डांस करेगी और इस कॉम्पिटिशन को जीत जाएगी। इस दौरान अरमान की नजर अभीरा और विद्या पर पड़ जाएगी और वो बहुत इमोशनल हो जाएगा।
इसके बाद अरमान, मायरा का मिलन होगा। ऐसे में अरमान उससे कहेगा कि वो उससे बहुत नाराज है। वहीं दूसरी तरफ कॉम्पटिशन के दौरान कावेरी और विद्या की सारी साड़ियां बिक जाएंगी। ऐसे में वो बहुत खुश हो जाएंगी और पार्टी करेंगी।
इस बीच कहानी में ट्विस्ट तब आएगा, जब अरमान और अभीरा की लाइफ में एक बार फिर रूही और दक्ष की एंट्री होगी। इस बार वो दोनों से बदला लेने आएगी। ऐसे में दोनों की मुश्किलें काफी बढ़ जाएगी।
इस बीच विद्या और कावेरी, अरमान को देख लेंगी और बताएंगी कि मायरा उसकी बेटी है। यह सच सुनकर अभीरा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।