सार
बीते कुछ समय से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्में फ्लॉप हो रही हैं, वहीं साउथ और हॉलीवुड की डबिंग फिल्में बेहतरीन कारोबार कर रही हैं। देखें वो कौन से 10 गानें है जो दर्शकों सबसे ज्यादा पसंद आए हैं..
एंटरटेनमेंट डेस्क : साल 2022 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस बीच यूट्यूब ने टॉप 10 सॉन्ग्स की लिस्ट रिलीज़ कर दी है। इसमें बॉलीवुड की हिंदी फिल्मों का कोई भी सांग जगह नहीं बना पाया है। इतिहास गवाह है कि गाने हिंदी फिल्मों की बड़ी ताकत रहे हैं । लेकिन इस साल ये रिकॉर्ड टूट गया है। यूट्यूब के शीर्ष 10 गानों में हिदी फिल्म इंडस्ट्री का एक भी सांग शामिल नहीं है। देखें वो कौन से गाने हैं जिन्हें दर्शकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है....
बीते कुछ समय से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्में फ्लॉप हो रही हैं, वहीं साउथ और हॉलीवुड की डबिंग फिल्में बेहतरीन कारोबार कर रही हैं। देखें वो कौन से 10 गाने हैं, जो दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आए हैं..
1. पुष्पा, श्रीवल्ली
यूट्यूब की लिस्ट में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा का श्रीवल्ली सॉन्ग शामिल है । इस बेहद खूबसूरत गाने को जावेद अली ने अपनी आवाज़ दी है।
2. बीस्ट, अरेबिक कुथु
यूट्यूब की लिस्ट में दूसरे नंबर पर बीस्ट फिल्म का अरेबिक कुथु सांग है। ये सन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म है।
3. पुष्पा: सामी सामी
पुष्पा मूवी का सामी सामी गाने को व्यूज़ के मामले में तीसरा स्थान मिला है। ये गाना अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पर फिल्माया गया था। इसे सीनियर सिंगर सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज़ दी है, इस सांग के म्यूजिक डायरेक्टर डीएसपी हैं।
4. कच्चा बादाम सॉन्ग
साल 2022 में सोशल मीडिया पर कई गाने जमकर वायरल हुए, भले ही ये किसी फिल्म या एल्बम से नहीं थे, लेकिन दर्शकों ने इसे हाथों हाथ लिया, पश्चिम बंगाल निवासी भुबन बड्याकर के कच्चा बादाम ने यूट्यूब की लिस्ट में चौथा सबसे ज्यादा देखें जाने वाले गीत के रुप में नाम दर्ज कराया है। इसके रीमिक्स वर्जन ने भी जमकर व्यूज़ हासिल किए हैं।
5. ले ले आई कोका कोला
भोजपुरी इंडस्ट्री के सिंगर एक्टर खेसारी लाल यादव की यूट्यूब पर बहुत फैन फॉलोइंग है। उनके गाने रिलीज़ होते ही वायरल हो जाते हैं। ले ले आई कोका कोला सांग को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने अपनी आवाजें दी थी।
6. ऊ बोलेगा या ऊ ऊ बोलेगा, पुष्पा
ऊ बोलेगा या ऊ ऊ बोलेगा गाना समांथा पर फिल्माया गया था। पुष्पा फिल्म के इस गाने का म्यूजिक डीएसपी ने तैयार किया है।
7. ऊ अंटावा, पुष्पा
पुष्पा के ऊ अंटावा गाना भी इस साल बहुत पसंद किया गया है। यूट्यूब की लिस्ट में ये गाना के हिंदी वर्जन में छठवें नंबर पर है। ये सांग अल्लू अर्जुन और समांथा रुथ प्रभु पर फिल्माया गया था।
8. पसूरी गाना, कोक स्टूडियो सीजन-14
अली सेथी और शाए गिल पर फिल्माए गए पसूरी सॉन्ग को इस लिस्ट में आठवां स्थान मिला है । इस गाने ने रिलीज़ के साथ ही संगीत प्रेमियों को दिलों में जगह बनाई है ।
9. बीस्ट, अरेबिक कुथु
बीस्ट, अरेबिक कुथु वीडियो सॉन्ग को भी यूट्यूब पर बहुत पसंद किया गया है। बीस्ट फिल्म के इस गाने में तलपती विजय, पूजा हेगड़े नज़र आईं थी।
10. नथुनिया, खेसारी लाल यादव
भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नथुनिया गाना भी यूट्यूब की टॉप 10 लिस्ट में शामिल है। इसमें खेसारी के साथ प्रियंका सिंह ने अपना स्वर दिया है।
ये भी पढ़ें-
'शाहरुख़ खान माफ़ी मांगने की बजाय अकड़ दिखा रहे', 'बेशरम रंग' पर भड़का विश्व हिंदू परिषद
बेडरूम में मोनालिसा की इस अदा पर फिदा हो गए पवन सिंह, देखें हॉट एंड बोल्ड डांस के 6 पिक्स
FLOP अक्षय-सलमान से भी कम है 1900 Cr की Avatar 2 की स्टारकास्ट की फीस, इन्हें मिली सबसे ज्यादा रकम