सार

लॉकडाउन में फेक खबरों के साथ अब फेक कास्टिंग भी होने लगी है। सुनने में भले चौंकाने वाला लगे लेकिन खुद अभिनेता अक्षय कुमार इससे शिकार हो गए हैं। 

मुंबई: सोशल मीडिया का जितना क्रेज लोगों में बढ़ता जा रहा है उतनी फेक खबरों की भी संख्या बढ़ रही है। लॉकडाउन में फेक खबरों के साथ अब फेक कास्टिंग भी होने लगी है। सुनने में भले चौंकाने वाला लगे लेकिन खुद अभिनेता अक्षय कुमार इससे शिकार हो गए हैं। अक्षय कुमार और नूपुर सेनन के गाने 'फिलहाल' को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। ऐसा माना जा रहा था कि इस गाने का पार्ट-2 भी आ सकता है। इसी बीच जब खबरें आईं कि लॉकडाउन के समय में गाने के लिए कास्टिंग हो रही है, तो सभी इस बात से चौंक गए। 

ऐसे में अब सारी खबरों और अफवाहों पर अक्षय कुमार ने विराम लगा दिया। अक्षय कुमार ने एक नोट‍िस जारी कर फैंस को सावधान किया। अक्षय ने कहा कि इस वीड‍यो के लिए अभी कोई कास्ट‍िंग नहीं हो रही है। 

 

 

फैन्स को किया सावधान!

अक्षय कुमार ने ट्वीट में लिखा- 'कोरोना के समय फेक न्यूज तो बहुत सुनी अब फेक कास्ट‍िंग भी हो रही है।' इसी के साथ एक नोट‍सि भी सोशल मीडिया पर जारी किया जिसमें लिखा है- 'हमें पता चला है कि कुछ लोग फिलहाल पार्ट-2 की कास्ट‍िंग को लेकर फेक न्यूज फैला रहे थे। हम, 'फिलहाल' की टीम यह साफ करना चाहते हैं कि ना तो हम ना ही हमारा प्रोडक्शन हाउस या बैनर या हमसे जुड़ा कोई भी व्यक्त‍िगत इंसान, एजेंसी, पार्टनरश‍पि फर्म या कंपनी इस गाने के सीक्वल की कास्ट‍िंग कर रही है।'

इस नोटिस में आगे ये भी कहा गया है कि 'हम तो फिलहाल के सीक्वल के लिए किसी को भी नहीं कास्ट कर रहे हैं और हम आपको आश्वस्त करते हैं कि फिलहाल की कहानी आएगी और ओरिजिनल कास्ट और टीम ही इसे लाएगी। हम अपने फैंस और व्यूअर्स से यह गुजारिश करते हैं कि वो फेक कास्ट‍िंग कॉल को नजर अंदाज करें।'

 

 

अक्षय ने जो नोटिस सोशल मीडिया पर शेयर किया है उसमें ये भी लिखा है, 'फिलहाल को जैसा रिस्पॉन्स मिला उससे हम भी फिलहाल पार्ट 2 जल्द से जल्द लाने के लिए उत्साहित थे, लेकिन, अभी हम सब मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं तो हमें इसके लिए बनाए गए नियमों का पालन करना चाहिए। हम जल्द ही फिलहाल पार्ट 2 लेकर आएंगे।'

'फिलहाल'  में दर्शकों को पसंद आई थी अक्षय नूपुर की रोमांटिक केमिस्ट्री!

बता दें कि 'फिलहाल' में अक्षय कुमार और नूपुर सेनन की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इसी के साथ नूपुर सेनन को भी काफी लाइमलाइट मिली. नूपुर, बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन हैं। गाने का फीमेल वर्जन भी नूपुर अपनी आवाज़ में रिलीज कर चुकी हैं।