सार

सब्जी बेचनेवाले से उसका नाम पूछा, जब उसने अपना नाम ‘मोहम्मद सलीम’ बताया, तब उसे भद्दी गालियां देकर बुरी तरह से पीटा गया। 
नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। 45 सेकेंड के इस वीडियो में एक व्यक्ति डंडे से एक सब्जी वाले को पीटता हुआ दिख रहा है। साथ ही उसे गालियां भी दी जा रही है। अब सोशल मीडिया पर कई लोगों इस वीडियो को शेयर कर के ये दावा कर रहे हैं कि इस आदमी ने सब्जी बेचनेवाले से उसका नाम पूछा, जब उसने अपना नाम ‘मोहम्मद सलीम’ बताया, तब उसे भद्दी गालियां देकर बुरी तरह से पीटा गया। तो आइए हम फैक्ट चेकिंग में जानते हैं कि आखिर इस वीडियो की सच्चाई क्या है ?

वायरल वीडियो में क्या है ? 

इस वीडियो को फ़ेसबुक पेज फ़ेकूएक्सप्रेस 2.0 पर शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो को 33 हजार से ज्यादा लोगों देख चुके हैं। जब हम ने वीडियो को अच्छे से देखा तो हमें स्पोकेन इंग्लिश सेंटर का एक विज्ञापन दिखा। सेंटर का नाम था 'इंग्लिश मेनिया'। जब हमने इस नाम को गुगल सर्च इंजन पर सर्च किया तो पाया कि यह स्पोकेन सेंटर साउथ ईस्ट दिल्ली के बदरपुर का है। इससे यह साफ हो गया कि यह वीडियो दिल्ली का है।

वीडियो की सच्चाई क्या है ?

लेकिन अभी भी इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही थी कि वीडियो सही है या एडिटेड। फिर हमने इस वीडियो की पड़ताल ट्विटर पर की जहां हमें 11 अप्रैल को, आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती का एक ट्वीट मिला जिसमें भारती ने उसी वीडियो को ट्वीट कर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से सवाल किया था।

सवाल के जवाब में साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी ने भारती को लिखा कि इस घटना का संज्ञान पहले ही लिया जा चुका है। साथ ही आरोपी को गिरफ़्तार भी किया जा चुका है। इस तरह की घटनाओं को किसी भी कीमत पर बख़्शा नहीं जाएगा।

ये निकला नतीजा

हमारी पड़ताल में ये वीडियो सच पाया गया है। क्योंकि इसकी पुष्टि खुद साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी ने ट्वीट कर की है। साथ ही उन्होंने वायरल वीडियो से संबंधित एक प्रेस नोट भी शेयर किया। जिसके मुताबिक़, ये घटना 11 अप्रैल को बदरपुर में ताजपुर रोड पर हुई थी। घटना के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।