सार
इसके तहत सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थानों, एक समय में 10 से ज्यादा कर्मचारियों के काम करने वाले दफ्तर, राज्य के सभी वैधानिक और स्थानीय निकाय बंद रहेंगे।
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के कारण भारत में अब ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। 22 मार्च को प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू घोषित किया है। सभी लोग जरूरी काम न होने पर घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है। अधिकतर कंपनीज अपने कर्मचारियों से वर्क फ्राम होम करवा रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर अफवाहों की बाढ़ आई हुई है। अब सोशल मीडिया पर एक सरकारी नोटिस वायरल हो रहा है दावा किया जा रहा है कि 4 राज्यों में महीने भर की सरकारी छुट्टी घोषित हो गई है।
देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते खौफ के बीच सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें शेयर की जा रही हैं। फेसबुक, ट्विट और व्हाट्सएप पर ये मैसेज तेजी से शेयर किए जा रहे। आइए फैक्ट चेकिंग में जानते हैं कि इस खबर में कितनी सच्चाई है?
वायरल पोस्ट क्या है?
वॉट्सऐप पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के नाम पर एक मेमोरेंडम शेयर किया जा रहा है। इस मेमोरेंडम के मुताबिक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और सिक्किम में कोरोना वायरस की वजह से 14 मार्च से लेकर 21 मार्च 2020 तक छुट्टी घोषित की है।
क्या दावा किया जा रहा है?
इसके तहत सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थानों, एक समय में 10 से ज्यादा कर्मचारियों के काम करने वाले दफ्तर, राज्य के सभी वैधानिक और स्थानीय निकाय बंद रहेंगे। अगर इस आदेश का पालन नहीं किया जाता है तो प्रति दिन के हिसाब से 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
सच्चाई क्या है?
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से देश के चार राज्यों में कोरोना वायरस के चलते छुट्टी घोषित करने से जुड़ा कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया है।प्रेस इन्फर्मेशन ब्यूरो यानी कि PIB ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से वॉट्सऐप पर वायरल हो रहे इस नोटिस को फर्जी बताया है।
PIB ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘कोरोना वायरस की वजह से राज्यों में छुट्टी को लेकर एक ऑफिस मेमोरेंडम वॉट्सऐप पर काफी शेयर किया जा रहा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से इस तरह का कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया है।’
ये निकला नतीजा
कोरोना वायरस के मद्देनज़र देश के 4 राज्यों (महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और सिक्किम) में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने छुट्टी घोषित नहीं की है। वॉट्सऐप पर शेयर किया जा रहा मेमोरेंडम फर्जी है। कोरोना वायरस से जुड़ी फर्जी खबरों पर भरोसा करने से बचें।