सार
लोग एक वीडियो शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि ब्राजील में भी लोगों ने मोदी की अपील पर दीये जलाए और बत्ती बुझाई। यूजर ने फेसबुक पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें सड़क पर खड़े लोग मोबाइल की फ्लैश चमकाते दिख रहे हैं।
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों से एकजुटता दिखाने के लिए 5 अप्रैल को रात नौ बजे से 9 मिनट तक देशवासियों से अपने घरों की लाइट बुझा कर दीये, मोमबत्ती तथा मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाने की अपील की थी। पीएम की इस आह्वाहन के बाद लगभग पूरा देश 5 अप्रैल को एक खाथ खड़ा भी दिखा। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है कि भारत के लोगों ने तो PM मोदी की अपील मानी ही साथ ही ब्राजील में भी लगों ने मोदी की अपील पर दीये जलाए और घरों की बत्तियां बुझाई। लोग सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी शेयर कर रहे हैं । तो आइए फैक्ट चेकिंग में जानते हैं कि आखिर इस वीडियो की सत्यता क्या है ?
वायरल वीडियो में क्या है ?
लोग एक वीडियो शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि ब्राजील में भी लोगों ने मोदी की अपील पर दीये जलाए और बत्ती बुझाई। यूजर ने फेसबुक पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें सड़क पर खड़े लोग मोबाइल की फ्लैश चमकाते दिख रहे हैं। इस दौरान वीडियो में म्यूजिक की भी आवाज आ रही है और लोग उसपर उत्साह से नाच रहे हैं। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि ब्राजील के टेलीविजन चैनलों भारत के पीएम मोदी का भाषण अपने देश में दिखाया और कल रात को ही ब्राजीलिओ ने ये कर दिखाया।
वीडियो की सच्चाई क्या है ?
हमारी पड़ताल में वीडियो में किया जा रहा दावा गलत निकला है। जब हमने इसकी सच्चाई जानने के लिए गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया तो पाया कि ये वीडियो पीएम द्वारा 3 अप्रैल को दी गई स्पीच से भी पहले से इंटरनेट पर मौजूद है। जिसे जैनीली अरुजो नाम की यूजर ने 25 मार्च को अपने फेसबुक वॉल पर शेयर किया था।
ये निकला नतीजा
हालांकि एशिया नेट न्यूज हिंदी की पड़ताल में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह वीडियों कहां का है और किसने शूट किया है। लेकिन इतना तो कंफर्म है कि लोगों द्वारा किया जा रहा दावा कि पीएम मोदी की अपील पर ब्राजिल में दीये जलाए गए। यह दावा झूठा है।