सार
मेघालय-नागालैंड में मतदान जारी है, त्रिपुरा के लिए 17 फरवरी को वोटिंग हुई। नतीजे 02 मार्च 2023 को आएंगे। इसी बीच असम कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार ने एक पोस्ट शेयर कर दावा किया कि त्रिपुरा ओपेनियन पोल में कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा पार कर रही है।
FACT CHECK: मेघालय और नागालैंड में मतदान जारी है। जबकि त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 17 फरवरी को संपन्न हो चुका है। तीनों राज्यों का रिजल्ट 02 मार्च 2023 को आना है। दूसरी तरफ असम कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके पार्टी की किरकिर करवा दिया है। दरअसल, भूपेन ने वोटर्स को लुभाने के लिए एक फेक पोस्ट शेयर किया है, इसमें यह दिखाया जा रहा है कि त्रिपुरा इलेक्शन ओपेनियन पोल में कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा पार कर रही है। जबकि अभी तक कोई ओपेनियन पोल जारी नहीं हुआ है। चुनाव आयोग के मुताबिक तीनों राज्यों के चुनाव के बाद ही कोई ओपेनियन पोल जारी होगा।
चुनाव के बीच कैसे आ सकता है ओपेनियन पोल
चुनाव आयोग ने एक साथ त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। 17 फरवरी को त्रिपुरा जबकि 27 फरवरी को अन्य दोनों राज्यों में मतगणना की तारीफ फिक्स हुई है। 02 मार्च को तीनों राज्यों का रिजल्ट एक साथ आएगा। 27 फरवरी को मतदान संपन्न होने के बाद ही कोई ओपेनियन पोल जारी होगा। अब ऐसे में सवाल उठता है कि भूपेन कुमार को यह पोल कहां से मिल गया। दूसरी बात, कांग्रेस नेता ने जिस मीडिया का ओपेनियन पोल शेयर किया है, उसकी वेब साइट पर यह कहीं मौजूद नहीं है। हमारे ऑब्जर्वेशन में यह पोस्ट पूरी तरह से एडिटेड और भ्रामक है। इसका ओपेनियन पोल से कोई संबंध नहीं है। कांग्रेस नेता ने अन्य राज्यों में हो रहे वोटिंग को डायवर्ट करने के लिए वोटर्स में भ्रम फैलाने का काम किया है।
वहीं, बीबीसी ने भी कांग्रेसी नेता के इस पोस्ट को फेक बताते हुए कहा है कि हम कभी भी इलेक्शन ओपेनियन पोल नहीं करते हैं। यह पूरी तरह से फर्जी है।
निष्कर्षः एशियानेट न्यूज हिंदी की पड़ताल में कांग्रेस नेता की पोस्ट पूरी तरह से भ्रामक है।