सार
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि 370 हटने के बाद महबूबा ने मंदिर में पूजा-अर्चना की
FACT CHECK: सोशल मीडिया पर इन दिनों जम्मू-कश्मीर की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को लेकर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं। अलग-अलग लाइन और फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि 370 हटने के बाद महबूबा ने मंदिर में पूजा-अर्चना की।
''सनातन धर्म का एक और बड़ा उदाहरण मुफ्ती महबूबा ने मंदिर में पूजा अर्चना की और कहा- हर हर महादेव''
Asianetnews Hindi ने जब इस पोस्ट की पड़ताल की मामला बहुत पुराना निकला। हमारी पड़ताल में मुफ्ती की पूजा करते हुए जो फोटो वायरल हो रही है वो साल 2016 की है। 7 साल पुरानी फोटो को धारा 370 से जोड़कर वायरल किया जा रहा है। आइए सिलसिलेवार तरीके से करते हैं इस वायरल फोटो की डिटेल पड़ताल...
पड़ताल का स्टेप नंबर 1
महबूबा मुफ्ती की वायरल हो रही पूजा वाली तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने सबसे पहले की वर्ड की मदद ली। गूगल में हमने हिंदी की वर्ड ''महबूबा मुफ्ती ने मंदिर में की पूजा'' को डाला। गूगल इंडेक्स के पहले ही पेज पर हमें कई रिजल्ट मिले।
पेज पर हमें अमर उजाला की 2016 की 2 खबरें मिली। खबर की हेडिंग थी - कश्मीर पंडितों की धार्मिक यात्रा पर पथराव के बाद पूजा करने मंदिर पहुंची महबूबा मुफ्ती। यह खबर 13 जून 2016 को वेबसाइट पर पब्लिश हुई थी। इसी खबर में एक दूसरी खबर की लिंक मिली, जिसकी हेडिंग कुछ इस प्रकार से थी - कश्मीरी पंडितों पर पथराव के बाद क्षीर भवानी मंदिर पहुंची महबूबा ।यह खबर 12 जून 2016 को वेबसाइट पर लगी थी। खबर में कुछ इसप्रकार से लिखा गया था - ''अनंतनाग में शनिवार रात काफिले पर पथराव से नाराज कश्मीरी पंडितों ने रविवार को क्षीर भवानी मंदिर पहुंचीं मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के सामने गुस्से का इजहार किया। उन्होंने भारत माता की जय के नारे लगाए।'' बता दें, 12 जून 2016 को जम्मू-कश्मीर की तत्कालीन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती खीर भवानी मंदिर में पूजा करने पहुंची थी।
गूगल इंडेक्स पर हमें नवभारत की एक अन्य खबर मिली। जिसकी हेडिंग थी - मंदिर में पूजा करने के बाद महबूबा बोलीं, पंडितों के बिना कश्मीर अधूरा। यह खबर 13 जून 2016 को पब्लिश हुई थी।
पड़ताल का स्टेप नंबर 2
पहले स्टेप में हमें कई आर्टिकल मिले, जिसमें यह दिख रहा था कि महबूबा मुफ्ती ने 2016 में खीर भवानी मंदिर में पूजा अर्चना की थी। अब हमने इसका वीडियो सर्च करने की कोशिश की। यूट्यूब पर हमने की वर्ड ''महबूबा मुफ्ती ने खीर भवानी मंदिर में की पूजा'' डाला। पहले पेज पर द क्विंट की पहली लिंक मिली। वीडियो की हेडिंग है - J&K CM Mehbooba Mufti Visits Kheer Bhawani Temple वीडियो में पूजा करने के साथ लोगों से मुलाकात करने वाली मुफ्ती की फोटो भी देखी जा सकती है।
निष्कर्षः एशियानेट न्यूज हिंदी की पड़ताल में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही महबूबा मुफ्ती की पूजा करने वाली फोटो साल 2016 की है। धारा 370 से इस वायरल फोटो का कोई संबंध नहीं है।