सार

15 जनवरी को मकर संक्राति के दौरान देशभर में पतंगबाजी खूब हुई, जिसे लेकर कुछ शॉकिंग खबरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ऐसा ही एक वीडियो अहमदाबाद के नाम से वायरल हो रहा है, जिसमें पतंग के साथ एक बच्चा कुछ सेकेंड तक हवा में उड़ता रहता है और नीचे खड़े लोग चीख-चिल्ला रहे हैं

FACT CHECK: हमारी सोच न्यूज नेटवर्क ने 15 जनवरी को अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया, जिसका इंट्रो है- अहमदाबाद में पतंग उड़ाने में एक 3 साल का बच्चा भी पतंग के साथ उड़ गया। इसी तरह अन्य वीडियो भी अहमदाबाद (Ahmedabad) के नाम से वायरल हो रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है- पतंग के साथ एक बच्चा कुछ सेकेंड तक हवा में उड़ता रहता है और नीचे खड़े लोग चीख-चिल्ला रहे हैं। कुछ सेकेंड बाद वो बच्चा पतंग के साथ नीचे आ आता है और लोग उसकी तरफ भागते हैं। खैर यह सब वीडियो में साफ दिख रहा है, लेकिन Asianetnews Hindi की पड़ताल में वीडिया का संबंध जनवरी 2023 या अहमदाबाद से बिल्कुल नहीं है। वायरल हो रहा वीडियो ताइवान का है, वो भी अगस्त 2020 का। सिलसिले वार तरीके से करते हैं वायरल वीडियो की पड़ताल...

सबसे पहले हमने वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) का सच जानने के लिए Keyword की मदद ली। गूगल में एक की वर्ड - child lifted with kite लिखा। इस की वर्ड को लिखने पर हमें गूगल इंडेक्स के पहले पेज की टॉप लिंक में द गार्जियन की एक लिंक मिली। खबर की हेडिंग थी- Child, 3, catches in kite strings and is lifted high into air in Taiwan. वेबसाइट पर यह खबर सबसे पहले 30 अगस्त 2020 को अपलोड हुई, जिसे बाद में भी अपडेट किया गया। खबर में लिखा है- ताइवान में एक 3 साल की बच्ची पतंग की लंबी डोर में फंसकर हवा में उड़ गई, जिसे सुरक्षित बचा लिया गया। उसे कोई चोट नहीं आई। बच्ची Hsinchu शहर के Nanliao इलाके की रहने वाली थी। पतंग उत्सव के दौरान वहां पर लंबी पूछ वाली डोर को पकड़ने भीड़ इकट्ठा थी। अचानक चली तेज हवा ने बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया। पतंग की लंबी डोर मासूम के शरीर में फंस गई और वो कई फीट हवा में कुछ सेकेंड तक उड़ती रही। ताइवान की स्थानीय मीडिया के मुताबिक- आयोजकों को तेज हवा की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी। अचानक 50 से 60 किमी की रफ्तार से चली हवा ने बच्ची को अपने आगोश में ले लिया। हालांकि घटना के बाद वहां के मेयर ने बयान जारी कर सार्वजनिक माफी भी मांगी थी। इससे साफ हो गया कि वीडियो अहमदाबाद का नहीं है।

सेम की वर्ड के साथ गूगल के वीडियो सेक्शन में जाने पर भी हमें वही रिजल्ट मिला। गूगल के वीडियो पेज के पहले टॉप लिस्ट में अगस्त 2020 का वीडियो मिला। गार्जियन न्यूज और टुडे की लिंक में भी बच्ची वाली घटना ताइवान की बताई गई है।

निष्कर्षः वायरल हो रहा वीडियो अहमदाबाद का नहीं, बल्कि ताइवान का है। दूसरी बात, वीडियो 2023 का नहीं, अगस्त 2020 का है। अहमदाबाद के नाम पर वायरल किया जा रहा 3 साल की बच्ची का पतंग के साथ उड़ने वाला वीडियो भ्रामक है।

ये भी पढ़ें
FACT CHECK: क्या असदुद्दीन ओवैसी ने गाया अरे द्वार पालों..., जानें क्या है इस वायरल वीडियो का सच
FACT CHECK: 15 हस्तियों की पेटिंग बना नूरजहां ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड?, जानें क्या है इस दावे का सच