सार
फोटो वायरल कर उत्तर प्रदेश की स्थित दिखाई जा रही है, दावा वायरल फोटो में ये टेक्स्ट लिखा हुआ है कि 'योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश में, एंबुलेंस न मिलने के कारण शव को मोटरसाइकिल पर ले जाते हुए पिता पुत्र
फैक्ट चेक डेस्क : यूपी विधानसभा चुनाव (up polls) से पहले लागातार फर्जी वीडियो वायरल (Video viral) हो रहे हैं। इन वीडियो के जरिए अजीबो-गरीब दावे किए जा रहे हैं. इसी बीच यूपी का एक वीडियो और वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार हैं, उनके बीच एक महिला बैठी हुई है और महिला की मौत हो चुकी है. इसे यूपी चुनाव को जोड़कर शेयर किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि यह उत्तर प्रदेश के तत्कालीन स्थिति है, जहां पर महिला के शव को मोटरसाइकिल से ले जाना पड़ रहा है, क्योंकि पीड़िता के परिवार वालों को एंबुलेंस नहीं मिला., लेकिन जब हमने इसकी पड़ताल की दो यह पूरी तरीके से फर्जी निकाला, दरअसल यह घटना 2017 की है और यह यूपी की नहीं बल्कि बिहार की घटना है।
दावा- फोटो वायरल कर उत्तर प्रदेश की स्थित दिखाई जा रही है। दावा वायरल फोटो में ये टेक्स्ट लिखा हुआ है कि 'योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश में, एंबुलेंस न मिलने के कारण शव को मोटरसाइकिल पर ले जाते हुए पिता पुत्र।
पड़ताल- जब हमने गूगल पर man carries wife body home on motorcycle की वर्ड से सर्च किया तो इंडियन एक्प्रेस का एक आर्टिकल 'Denied mortuary van, man carries wife’s body on motorcycle in Bihar’s Purnia' और जी न्यूज का आर्टिकल Bihar: Denied mortuary van, man carries wife's dead body on motorcycle हेडलाइन से मिला. जो 2017 का आर्टिकल है. इन आर्टिकलों से पता चलता है कि यह घटना बिहार के पूर्णिया की है, दरअसल, व्यक्ति को अपनी पत्नी का शव मोटरसाइकिल पर इस वजह से लेकर जाना बड़ा क्योंकि शव को लेने जाने वाली गाड़ी ने मना कर दिया था.
इसे भी पढ़ें- Fact Check: क्या सच में Sushmita Sen ने गोद लिया तीसरा बच्चा, एक्ट्रेस ने खुद बताई हकीकत
महिला ने कार चलाया तो तालिबान ने पूरे परिवार की हत्या कर दी? जानें क्या है वीडियो का सच
क्या Akhilesh Yadav ने Aparna Yadav की तुलना विभीषण से की, जानें वायरल पोस्ट की क्या है सच्चाई
RBI दे रहा 4 करोड़ रुपए, पहले जमा करने पड़ेंगे 12 हजार, जानें क्या है इस Viral मैसेज की सच्चाई